रेयान स्कूल में फिर हुई बच्चे के साथ जाद्दती, टीचर ने लगाई फटकार और…

रेयान स्कूलनई दिल्ली। गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुई प्रद्युम्न की मौत के बाद फिर इसी स्कूल के एक बच्चे से जाद्दती करने का मामला सामने आया है।

दरअसल लुधियाना में स्थित रेयान इंटरनेशल स्कूल के चौथी क्लास में पढ़ रहे एक 10 साल के बच्चे ने स्कूल के दो टीचरों पर बेरहमी से पिटाने का आरोप लगाया है।

बता दें कि प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाले जसविंदर सिंह का दस वर्षीय पुत्र मनसुख जमालपुर स्थित रायन स्कूल में चौथी क्लास का छात्र है।

सेवा विस्तार दिए जाने की सुर्खियों के बीच DGP सुलखान सिंह का हुआ विदाई समारोह

जसविंदर सिंह का कहना है कि बुधवार को मनसुख की स्कूल में अपने क्लास के बच्चे से किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी।

इस मारपीट में दूसरे बच्चे को कुछ चोटे भी आईँ थी। लेकिन बृहस्पतवार को जब मनसुख स्कूल गया तो उसकी अपनी सहपाटी से हुई लड़ाई को लेकर टीचर ने उसे फटकार लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान वहां एक और टीचर आया और उसने भी मनसुख को पीटा।

2019 से पहले अयोध्या में बनेगा भव्य राम मंदिर, योगी के मंत्री ने दिए ये तर्क

स्कूल के प्रिंसीपल का कहना है कि बच्चे की पहले भी कई  शिकायतें आ चुकी है और इस मारपीट की शिकायत मिलने के बाद मनसुख को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। बच्चे और उसके परिजनों की ओर से लगाए जा रहे सारे आरोप गलत हैं।

स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। वीडियो फुटेज की जांच कराई जाएगी। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी उनके हाथ कोई भी ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे यह साबित हो सके की टीचर ने बच्चे की बुरी तरह से पिटाई की है।

LIVE TV