विदेश यात्राओं के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस कहा, इसके बिना यात्रा की अनुमति नहीं

भारत में कोरोना की एंट्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ही हुई थी, जिसके बाद पूरे भारत में कोरोना ने अपने पैर पसार दिए थे। भारत में कोरोना काफी तेजी से फैला। दूसरी लहर में कोरोना के मामलों में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हो गई थी,जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी,और उस दौरान सभी विदेशी यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया था।

वहीं, एक बार फिर भारत ने यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसके तहत बाहर से आ रहे यात्रियों को निगेटिव RTPCR की रिपोर्ट दिखाना जरुरी होगा। दरअसल ब्रिटेन में एक बार फिर से कोरोना के नए डेल्टा की पुष्टी हुई है,जिसके बाद भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से आ रहे सभी यात्रियों के लिए ये नई गाइडलाइन जारी की है,जिसमें सभी यात्रियों को निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी।11 अक्टूबर को ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट के बाद वहां रोजाना 40 हजार अधिक मरीज आ रहा है, जिसे देखते  हुए भारत स्वास्थ्य मंत्रालय ने 48 घंटों की निगेटिव RTPCR रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि 23 मार्च को भारत ने अंतराष्ट्रीय उड़ान को कोरोना महामारी के कारण बंद कर दिया था।

LIVE TV