योगी सरकार पर गुस्साए कैबिनेट मंत्री, राज्यसभा चुनाव में भाजपा को नहीं देंगे वोट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा धमाका किया है. राजभर ने बागी तेवर दिखाते हुए आगामी राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने का फैसला किया है. राजभर भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख भी हैं.

ओम प्रकाश राजभर

ओपी राजभर ने कहा कि, ‘सरकार सिर्फ मंदिरों पर केंद्रित है, गरीबों के कल्याण पर नहीं. ये वही गरीब हैं जिन्होंने सरकार को वोट देकर सत्ता तक पहुंचाया.

ओम प्रकाश राजभर ने किया ऐलान

उन्होंने कहा कि कहने को बहुत सारी बातें हो रही है, लेकिन जमीन पर बदलाव दिखाई नहीं देता. राजभर ने कहा कि हम सरकार और एनडीए का हिस्सा हैं लेकिन भाजपा गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है. मैं अपनी चिंताओं को व्यक्त कर रहा हूं, लेकिन ये लोग 325 सीटों के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें : एक वर्ष में बंटे 10 लाख नए बिजली कनेक्शन : श्रीकांत शर्मा

राजभर के इस बयान के बाद भाजपा भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.  उन्होंने कहा कि राजभर हमारे मंत्री और हमारे सहयोगी हैं. अगर उनके पास कुछ समस्याएं हैं तो उन्हें कैबिनेट के सामने रखना चाहिए, जनता में नहीं.

उन्होंने कहा कि आप सरकार का हिस्सा भी हों और इस तरह की आलोचना भी करते रहे, ये दोनों काम साथ-साथ नहीं हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : रिवर फ्रंट पर आयोजित लाइवटुडे के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने की शिरकत

उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में हर मोर्चे पर बेहतर काम कर रही है. भाजपा के सत्ता में आने से पहले यूपी में केवल गुंडराज, बिजली कटौती, परीक्षा में धोखाधड़ी, असफल स्वास्थ्य सेवा जैसी खबरें सुर्खियों में रहती थीं. लकिन अब ऐसी घटनाओं में भारी कमी आई है. अब स्वास्थ्य और बिजली सेवाओं में सुधार हुआ है. राज्य विकास के रास्ते पर है.

बता दें कि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. इस समारोह में एक वर्ष की उपलब्धियों को ‘एक साल-नई मिसाल’ के रूप में पेश किया जाएगा.

LIVE TV