रिवर फ्रंट पर आयोजित लाइवटुडे के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने की शिरकत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के एक साल पूरे होने पर ‘लाइव टुडे’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘योगी सरकार का एक साल, ‘कितने सवाल कितना कमाल’ में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की।

इस कार्यक्रम के दौरान केशव प्रसाद मौर्य को कई तीखे सवालों से रूबरू होना पड़ा, जिसका उन्होंने बड़े ही साफगोई से जवाब दिया।

लाइवटुडे

लाइव टुडे से विशेष बातचीत करते हुए केशव मौर्य ने साल भर के कार्यों को लेकर जवाब दिए। पहले ही सवाल में उप मुख्यमंत्री मौर्य से पूछा गया कि सिर्फ एक साल के कार्यकाल में फूलपुर उप चुनाव में हार का क्या कारण रहा। इस पर जवाब देते हुए मौर्य ने कहा कि हम दोनों सीटों पर विनम्रता के साथ हार स्वीकार करते हैं। लेकिन 2019 के चुनाव में पूरी तैयारी की जाएगी।

योगी सरकार के एक साल होने पर केशव ने कहा कि हमने जनता से जो वादे किए थे उनमें से ज्यादातर को पूरा करने के लिए हम बढ़ चुके हैं। जितने भी वादे हमने किए उनको पूरा करने की हम पूरी कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यूपी की सड़कें, बिजली और पानी की समस्या चाहे कानून से जुड़ा कोई मामला हो, किसान से जुड़ा, नौजवानों से जुड़ा हो, माताओं बहनों से जुड़ा हो। हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने बढ़िया काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।

सवाल- आपको क्या लगता है इन एक सालों में आपने जो भी काम किया है, उसमें अभी क्या कमी रह गई है।

जवाब- जब हम 2014 का चुनाव माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ना शुरू किए थे, देश ने हमें अपना समर्थन दिया और मोदी जी के नेतृत्व में विश्व की सबसे सफल सरकार के रूप में विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में काम करने वाले, लगातार देश के हित में काम करने वाले प्रधानमंत्री मिले। उसी प्रकार से एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में योगी जी के नेतृत्व में जब यूपी में सरकार बनी तो हमारी सरकार ने दिन रात मेहनत कर सभी वर्गों के उचित कदम उठाए गए।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में तो आलम क्या उसका अंदाज़ा उस समय में चले नारे, जिस गाड़ी में लगा सपा का झन्डा, उसमे बैठा होगा कोई न कोई गुंडा।’ यही कारण था कि पुलिस भी सरकार से संरक्षण मिले गुंडों पर हाथ डालने की हिम्मत नही जुटा पाती थी।

मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था में बहुत सुधार किया है। हमने भयमुक्त उत्तर प्रदेश बनाने का वादा किया था जिसे पूरा किया गया है। बिजली व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि पहले चार पांच जिलों को बिजली मिलती थी लेकिन हमने सभी 75 जिलों को बिजली देने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने भर्तियों में भ्रष्टाचार रोकने के कदम उठाए इसका भी हमें कुछ नुकसान हुआ।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन अब भाजपा सरकार में बदलाव आया है, और कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार हुआ है। उन्होंने कहा की गन्ना किसान ऐसी बदहाली में था कि उसे मूल्यों का भुगतान नही मिल पा रहा था। जिसका भुगतान हमारी सरकार ने किया।

सवाल- सरकार सबका साथ, सबका विकास करने की बात तो करती है लेकिन सबको साथ लेकर चल नही पा रही है। ऐसे में कैसे होगा विकास।

जवाब- ऐसा कतई नही है। हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं। और सबका विकास भी कर रहे हैं। और रही बात सबको साथ लेकर चलने की तो, आप कोई एक सवाल खड़ा करिए जहां हम जनता को साथ लेकर नही चले। यह बात भाजपा परिवार पर लागू नहीं होती।

यह भी पढ़ें:- ये रहे सबूत, हिन्दूवाद से ‘समाजवाद’ की ओर टर्न हो रहे सीएम योगी!

सवाल- गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव की शिकस्त को आप किस तरफ देखते हैं। क्योंकि राजनीतिक जानकारों का कहना है कि हार से सीएम योगी की लोकप्रियता में गिरावट में कमी आई है।

जवाब- इसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा बसपा गठबंधन की उम्मीद नहीं थी लेकिन दोनों के बीच गठबंधन हुआ जिसके कारण बीएसपी के कुछ वोट सपा को ट्रांसफर हुए। सपा बसपा गठबंधन के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि हमें पहले इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन हमारी तैयारी सपा से लड़ने के लिए थी बीएसपी के इस तरह खुले तौर पर गठबंधन करने की नहीं थी।

वहीँ 2019 के लिए सपा बसपा के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब ये गठबंधन करें या नहीं लेकिन हमारी तैयारी दोनों के गठबंधन के हिसाब से ही होगी।

यह भी पढ़ें:- फर्जी बाबा घोषित किए जाने से भड़के चक्रपाणि, अखाड़ा परिषद को भेजा 11 करोड़ का नोटिस

सवाल- कहीं ऐसा तो नही केंद्र और राज्य में सरकार होने के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं अहंकार आ गया है। जिसकी वजह हार रही।

जवाब- हम हार को स्वीकार करते हैं। हां मैं ये जरुर कह सकता हूं कि 2014 की अपेक्षा कार्यकर्ताओं कम मेहनत की। इसकी हम समीक्षा करेंगे। और अब चाहे बसपा, सपा और कांग्रेस एक साथ ही क्यों न आ जाए। सबको परास्त कर देंगे।

यह भी पढ़ें:- अपशकुन को अन्धविश्वास मान बुरे फंसे CM योगी, अब जाएगी कुर्सी?

सवाल- तो इस उपचुनाव में हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ेंगे? मोदी जी या योगी जी?

जवाब- हम ठीकरा किसी के सिर नहीं फोड़ते हैं। जहां चूक हुई है। उसकी समीक्षा की जाएगी। हम मानते हैं अगर हमने जनता के लिए अच्छा काम किया होगा तो जरुर वापस इन सीटों पर आगामी चुनाव जीतेंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV