‘आयुष्मान योजना’ के लाभार्थियों में शामिल मंत्री का नाम, प्रशासन में मचा हड़कंप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ‘आयुष्मान योजना’ के लाभार्थियों में राज्य के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का नाम सामने आने के बाद मंत्री को अपनी सफाई देनी पड़ी।
मंत्री ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपना नाम सूची से हटाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। महाना को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि उनका नाम आयुष्मान योजना में शामिल है, उन्होंने तत्काल इसका संज्ञान लिया।
मंत्री ने कानपुर के जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया कि वह और उनका परिवार इस योजना की पात्रता श्रेणी में नहीं आते। इसलिए योजना से उनका और उनके परिवार के लोगों का नाम तत्काल हटा दिया जाए।
यह भी पढ़ें:- RSS प्रमुख के बयान पर बिफरे मुस्लिम उलेमा, दिया अखंड भारत का ज्ञान!
महाना ने पत्र में यह भी लिखा है कि यह भी पता किया जाए कि किन लोगों ने उनका नाम इस योजना की सूची में दर्ज कराया है। ऐसे लोगों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई करने को कहा है।
पत्र की एक प्रतिलिपि मुख्य चिकित्साधिकारी डा़ अशोक शुक्ला को भी भेजी गई है।
यह भी पढ़ें:- सरेआम लवजिहाद करने के लिए छात्रा से जबरदस्ती कर रहा मनचला, मूकदर्शक बना योगी का एंटीरोमियों सेल
आयुष्मान योजना ऐसे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। योजना के तहत एक कार्ड दिया जाता है, जिसमें कई सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के नाम होते हैं, जहां से उन्हें बिना कोई शुल्क दिए चिकित्सा सुविधा दिए जाने की व्यवस्था की गई है।
देखें वीडियो:-