सरेआम लवजिहाद करने के​ लिए छात्रा से जबरदस्ती कर रहा मनचला, मूकदर्शक बना योगी का एंटीरोमियों सेल

रिपोर्ट-कपिल सिंह
बुलंदशहर। सरेआम लवजिहाद करने के​ लिए छात्रा से जबरदस्ती कर रहा मनचला–  एंटीरोमियों सेल गठित करने के बाद भी यूपी के योगीराज में आज भी बेटियां सुरक्षित नही है, बुलन्दशहर में बीए की एक छात्रा से गैर सम्प्रदाय के युवक ने सरेराह छेडछाड की वारदात को अंजाम दिया, पुलिस को फोन मिला रही छात्रा का फोन मनचले ने छीना और छात्रा को शिकायत करने पर तेजाब डालने की धमकी देकर फरार हो गया। पीडित छात्रा ने मामले की तहरीर दे सुरक्षा व कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट कर आरोपी की तलाश शरू कर दी है।

सरेआम लवजिहाद करने के​ लिए छात्रा से जबरदस्ती कर रहा मनचला

बुलन्दशहर में एक तरफ एसएसपी क्राइम कंट्रोल को लेकर थाना प्रभारियों की बैठक कर रहे थे तो दूसरी तरफ मनचलें की छेडछाड से परेशान बीए की छात्रा गुलावठी कोतवाली में पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रही थी। छात्रा का आरोप है कि पिछले कई दिनों से एक दबंग युवक सलमान टयूशन आते जाते समय रास्ते में छेडछाड कर अश्लील हरकतें करता आ रहा है। पहले भी दो बार गुलावठी पुलिस को तहरीर दे चुकी है लेकिन कार्रवाई न होने से दबंग मनचलें के हौसलें बुलंद हो गये।

छात्रा की माने तो आज सुबह टयूशन पढने के लिए जा रही थी कि सरे राह बाइक पर आये युवक ने पहले रास्ता रोका और फिर जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा, पीडिता ने मदद के लिए जैसे ही फोन निकालकर पुलिस को फोन मिलाना चाहा तो आरोपी मनचले ने छात्रा का फोन छीन लिया। यही नही छात्रा को शिकायत करने पर तेजाब डालने की भी धमकी दे फरार हो गया।

यह भी पढ़े: दो पक्षों की लड़ाई में सड़क पर युवक को गोली मारी, पुलिस जांच में जुटी

बुलन्दशहर के एसएसपी भले ही छेडछाड की वारदातों को लेकर संजीदा हों मगर गुलावठी कोतवाली प्रभारी मामलों को लेकर गंभीर नजर नही आते पीछले 48 घंटे में छात्रा से छेडछाड की दूसरी वारदात है, जिससें अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुलावठी पुलिस छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कितनी संजीदा है। हालांकि एसएसपी ने दावा किया है कि महिला अपराध होने पर थाना प्रभारियों को बख्शा नही जायेगा।

LIVE TV