तुर्की ने सीरिया में सैन्य अभियान शुरू करने की चेतावनी दी

तुर्की के राष्ट्रपतिअंकारा| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने शनिवार को कहा कि यदि कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन इकाई (वाईपीजी) के आतंकवादियों ने एक सप्ताह में आत्मसमर्पण नहीन किया तो सीरिया के अफरीन में सैन्य अभियान शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट ने पांच साल पुराने केस का तीन घंटे में निपटारा कर आरोपी को किया बरी

एर्दोगन ने एलाजिग में अमेरिका समर्थित वाईपीजी को चेताते हुए कहा कि यदि आतंकवादी अफरीन में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो तुर्की इसमें हस्तक्षेप करेगा।

एर्दोगन ने कहा कि तुर्की अपनी सुरक्षा के लिए अकेले ही इस अभियान में उतरेगा फिर चाहे अमेरिका इस आतंकवादी गुट के साथ अपनी साझेदारी ही क्यों ने कायम रखे।

यह भी पढ़ें : भारत जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में प्रमुख भागीदार : एंटोनियो गुटेरेस

तुर्की वाईपीजी को एक आतंकवादी समूह समझता है।

LIVE TV