दंगल गर्ल के साथ छेड़छाड़ मामले पर भड़कीं महबूबा, कहा- जल्द हो कार्रवाई
जम्मू| सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने वाली फिल्म दंगल आप सभी ने देखी होगी। इस फिल्म में आमिर की बेटी का किरदार निभाने वाली लड़की जयरा वसीम ने विस्तारा कम्पनी की फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक अधेड़ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
उन्होंने इस घटना को अपनी ही ज़ुबानी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उनके द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो के पोस्ट होते ही लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं।
इसी घटना पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अपनी प्रतिक्रया जाहिर करते हुए घटना को शर्मनाक बताया।
मुफ्ती ने कहा है कि वह दिल्ली-मुंबई की उड़ान पर एक सह यात्री द्वारा जायरा के साथ छेड़छाड़ की खबर को सुनकर स्तब्ध हैं। महिलाओं के खिलाफ किसी भी उत्पीड़न या अपराध से तेजी से और कारगर ढंग से निपटा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “दो बेटियों की मां के तौर पर मैं जायरा के साथ जो हुआ उसे सुनकर चकित हूं।” उन्होंने घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: औरत ही बनी औरत की दुश्मन! छेड़छाड़ को महिला एंकर ने बताया नाटक
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मामले की जांच किए जाने की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत करने वाले किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं किया जाना चाहिए।
खबरों के मुताबिक़ घटना रविवार सुबह करीब 2 बजे के आस-पास की है, जब जयरा के साथ यह हादसा हुआ।
बता दें वे किसी काम के सिलसिले में विस्तारा एयरलाइन्स की फ्लाईट में दिल्ली से मुंबई जा रही थीं।
यात्रा के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति ने उनके साथ छेड़छाड़ की। लाइट बंद होने के बाद उस शख्स की हिम्मत और बढ़ गई और उसकी हरकतें हदों के पार होने लगीं।
इस दौरान जायरा पूरी तरह खुद को असहाय महसूस करने लगीं और उनकी मदद को कोई भी आगे नहीं आया, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव चैट कर अपनी आपबीती जाहिर की।
यह भी पढ़ें: दूसरे दिन फुकरों ने ज्यानदा हंसाया, बॉक्स ऑफिस भी मुस्कु़राया
लाइव चैट में जायरा रो-रोकर पूरी बात सामने रखती नज़र आईं। उन्होंने बताया कि कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया।
जायरा ने वीडियो में कहा, ‘मेरी सीट पर हाथ रखने की जगह पर पीछे बैठे शख्स ने अपना पैर रखा हुआ था और पैर से मेरे कंधे और गर्दन के साथ छेड़छाड़ करता रहा।
जब मैंने विरोध किया तो उसने एयर टर्ब्यूलेंस का बहाना बनाया। लेकिन कुछ देर बाद जब फिर से वही हरकत जारी रहा तब मुझे यकीन हो गया कि ये जानबूझकर किया कर रहा है।’
जायरा वसीम ने साल 2016 की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल में गीता फोगाट का किरदार निभाया था। हाल ही में उनसे जुड़ी खबर आई थी कि उन्हें आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘बधाई हो’ के लीड रोल के लिए कास्ट कर लिया गया है।