दूसरे दिन फुकरों ने ज्यादा हंसाया, बॉक्स ऑफिस भी मुस्कुराया

मुंबई| बॉक्‍स ऑफिस पर फुकरों की वापसी धमाके पर धमाका कर रही है। पहले दिन के कलेक्‍शन से ही फुकरे रिटनर्स ने अपनी पिछली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। फुकरे रिटनर्स का दूसरे दिन का कलेक्‍शन हैरान कर देने वाला है।

साल 2013 की फिल्‍म ‘फुकरे’ की सीक्वल ‘फुकरे रिटर्न्‍स’ इस शुक्रवार को ही पर्दे पर रिलीज हुई है। दूसरे दिन ही फिल्‍म के कलेक्‍शन का फिगर डबल डिजिट में बदल गया है। जहां फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 8.10 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं दूसरे दिन फुकरे रिटनर्स ने 11.30 करोड़ की कमाई कर ली है।

फुकरे रिटनर्स का अबतक का कलेक्‍शलन 19.40 करोड़ तक पहुंच गया है। गौरतलब हैं कि इतना तो इसकी पिछली पार्ट ‘फुकरे’ ने अपने वीकेंड पर भी नहीं कमाया था।

यह भी पढ़ें: जायरा के साथ हुए कांड पर भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- माफी के काबिल नहीं

सोशल मीडिया पर फुकरे रिटनर्स की स्‍टारकास्‍ट और मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने दूसरे दिन के कलेक्‍शन की जानकारी दी है। मल्‍टी स्‍टारर इस फिल्‍म में अली फजल, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा, प्रिया आनंद, ऋचा चड्ढा, विशाखा सिंह और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें: हैरानी : बर्थडे पार्टी से ‘गायब’ हुईं रानी मुखर्जी की बेटी

ट्रेड एनालिस्‍ट और मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की तारीफ में अबतक कई ट्वीट कर चुके हैं। बीते दिन उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘ऐसा लगता है कि यह वर्ष हास्यपूर्ण है। सिनेमाघरों में कॉमेडी फिल्में दर्शकों को हंसा रही है और वहीं दर्शक मोटी कमाई कराकर वितरकों को हंसा रहे हैं।’

 

 

 

LIVE TV