निर्वाचन आयोग ने तीन राज्यों के चुनाव आधिकारियों संग की बैठक, फरवरी 2018 में होगा आगाज

निर्वाचन आयोगनई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) से इन राज्यों में फरवरी 2018 में होने वाले चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मुलाकात की। त्रिपुरा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। त्रिपुरा चुनाव विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ” आयोग ने तीनों राज्यों के सीईओ को सभी चुनाव केंद्रों पर वीवीपैट मशीन लगाने के बारे में बताया। मतदान केंद्र स्तर के अधिकारियों के प्रभावी होने पर भी चर्चा की गई।”

मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में पांच वर्षीय विधानसभा कार्यकाल क्रमश: 6, 13 और 14 मार्च को समाप्त हो रहा है।

अपने ही बयान को लेकर भाजपा सांसद के निशाने पर आये राहुल गांधी, क्या मंदिरों में जाते हैं…

त्रिपुरा के सीईओ श्रीराम तारानीकांती, मेघालय के सीईओ एफ.आर. खारकोंगोर और नागालैंड के सीईओ अभिजीत सिन्हा इस बैठक में उपस्थित थे।

इससे पहले चुनाव आयोग ने तीनों राज्यों की सुरक्षा स्थितियों पर समीक्षा की।

नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- राजद पार्टी नहीं, लालू की निजी संपत्ति

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन की अगुवाई में चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को चुनाव तैयारियों की समीक्षा के मद्देनजर त्रिपुरा जाएगी।

LIVE TV