बिना सत्ता के बाहुबली बनी मायावती, फ़ोर्ब्स की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल

नई दिल्ली| फोर्ब्स ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्रणों और दलितों का गठबंधन बनाने और उसे सफलता दिलाने के उनके राजनीतिक कौशल की जमकर प्रशंसा की है। फोर्ब्स ने मायावती के बारे में लिखा है, “वे देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य की मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री पद का सफ़र तय करने के लिए कटिबद्ध दिख रही हैं।” इस सूची में वे 59वें नंबर पर ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ के ठीक बाद हैं।

बिना सत्ता के बाहुबली बनी मायावती, फ़ोर्ब्स की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल

दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में भारत की सोनिया गांधी, इंदिरा नूई और उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ भी हैं। प्रतिष्ठित व्यावसायिक पत्रिका फोर्ब्स हर साल यह लिस्ट जारी करती है, पिछले साल इस सूची में छठे नंबर पर रहीं सोनिया गांधी अब 21वें नंबर पर आ गई हैं जबकि इंदिरा नूई दो पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर जा पहुँची।

हालाँकि सूची में सोनिया गाँधी का कद पिछले साल के मुकाबले काफी घटा है। पिछले साल इस सूची में वह छठे पायदान पर थीं, लेकिन इस साल सूची में उन्हें 21वें पायदान पर रखा गया है।

वहीं दूसरी ओर उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने 59वें पायदान पर जगह बनाते हुए फोर्ब्स सूची में प्रवेश किया है। सूची में भारतीय मूल की इंद्रा नूई पिछले साल के मुकाबले दो पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे पर पहुँच गई हैं। नूई पेप्सिको की प्रमुख हैं।

भारती की अग्रणी बॉयोटेक्नोलाजी कंपनी बायोकान की प्रमुख किरण मजूमदार सूची में 99वें पायदान पर हैं, जबकि सूची में शीर्ष पायदान पर जर्मनी की चांसलर एंजिला मर्केल हैं।
यह भी पढ़ें:  आज पीएम मोदी और शाह करेंगे भाजपा के मुख्यमंत्रियों संग बैठक, ले सकते हैं बड़े फैसले
पत्रिका ने सोनिया गाँधी के बारे में लिखा है कि भारत की सबसे शक्तिशाली राजनैतिक पार्टी की नेता सोनिया गाँधी ने वरिष्ठ राजनेता की भूमिका अपना ली है। फोर्ब्स के मुताबिक यद्यपि वह (सोनिया गाँधी) देश की सत्तारूढ़ पार्टी की मुखिया हैं लेकिन मायावती नाम के एक उभरते सितारे ने देश की सबसे शक्तिशाली महिला को चुनौती देना शुरू कर दिया है।

पत्रिका ने लिखा है कि मायावती के नेतृत्व वाली बसपा ने भारतीय जनता पार्टी से स्वयं को अलग रखा है और कांग्रेस द्वारा अमेरिका के साथ परमाणु समझौते का पुरजोर विरोध किया। फोर्ब्स ने मायावती को प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नेता बताया।

LIVE TV