आज पीएम मोदी और शाह करेंगे भाजपा के मुख्यमंत्रियों संग बैठक, ले सकते हैं बड़े फैसले

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ दिनभर बैठक करेंगे।भाजपा के पास 15 मुख्यमंत्री और सात उपमुख्यमंत्री हैं। दो उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, एक-एक उपमुख्यमंत्री गुजरात, बिहार, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में है।

पीएम मोदी

भाजपा के एक नेता ने कहा, “बैठक में सामान्य रणनीति के अलावा विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन और 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा होने की संभावना है।”

यह भी पढ़ें:- कुंभ को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 192 देशों के प्रतिनिधि किए गए आमंत्रित

मोदी के सत्ता में आने के बाद 2014 से मुख्यमंत्रियों की वार्षिक बैठक की यह परंपरा चल रही है। यह बैठक सुबह 10 बजे से शुरू हो सकती है।

शाह बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे, जबकि प्रधानमंत्री समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें:- राफेल करार पर कांग्रेस का वार, कहा- पर्रिकर की चुप्पी देश को धोखा देने वाली

देखें वीडियो:-

LIVE TV