मॉरीशस फिल्म फेस्टिवल में दोबारा होगी आमिर की फिल्म की स्क्रीनिंग
पोर्ट लुईस| आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रिलीज को तैयार है। अबतक फिल्म के कुछ गाने, पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। कुछ समय पहले भी आमिर ने फैंस को खुशखबरी दी थी कि उनकी अपकमिंग फिल्म तय रिलीज डेट पर ही टर्की में भी पर्दे पर दिखाई जाएगी। अब आमिर के फैंस के लिए एक और खुशी की खबर सामने आई है।
प्रोड्यूसर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ मॉरीशस फिल्म फेस्टिवल में शनिवार को दिखाई गई थी। अब यह फिल्म रविवार यानी आज दोबारा दिखाई जाएगी।
मॉरीशस अगले साल अपनी आजादी की 50वें साल का जश्न मनाने जा रहा है और यह फिल्म फेस्टिवल उसी समारोह का एक हिस्सा है।
‘रंग दे बसंती’ फिल्मोत्सव में उन फिल्मों में से एक है, जो ‘स्वतंत्रता’ और ‘आजादी’ विषय पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर भिड़ गए उमर और अदनान
मेहरा को समारोह का हिस्सा बनाने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ द्वारा खास अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वह अभिनेता और निर्देशक जस्टिन चैडविक के साथ फिल्म निर्देशन के मास्टरक्लास में भी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: अब कैथोलिक रस्मों से एक दूसरे के हुए नागा-सामंथा, देखें तस्वीरें
मेहरा ने कहा, “मॉरीशस फिल्म समारोह के उद्घाटन में आमंत्रित किया जाना एक खास सम्मान है। ‘रंग दे बसंती’ को दुनियाभर के प्रतिष्ठित फिल्मों ‘गांधी’, ’12 इयर्स ए स्लेव’ और ‘मंडेला’ जैसी फिल्मों के साथ प्रदर्शन के लिए चुना गया है।”
उन्होंने कहा, “यह समारोह आईलैंड देश की आजादी के 50वीं सालगिरह के जश्न के रूप में है और चयन की गई फिल्में मानव भावना को दर्शाते हैं।”