प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते मौलाना, मदरसे में नहीं होने दिया राष्ट्रगान

महाराजगंज| जहां एक ओर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सब बड़ी शान से अपना राष्ट्रगान गाते हैं, वहीँ दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे हैं जो इसे धर्म से जोड़कर देश के प्रति अपने दायित्व से  मुंह मोड़ रहे हैं। ये घटना कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़गो के मदरसा की है जहां पर झंडा रोहण के बाद गांव के ही एक मौलाना जुबैद अंसारी ने राष्ट्रगान होने से रोका, ध्वजारोहण करते समय इसकी वीडियोग्राफी भी हो रही थी।

प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते मौलाना, मदरसे में नहीं होने दिया राष्ट्रगान

लेकिन हैरत की बात है कि ध्वजारोहण के बाद मदरसा अरबिया अहले सुन्नत अनवारे तैबा गर्ल्स कालेज के मौलाना ने बच्चों को राष्ट्रगान करने से रोक दिया। हालांकि इस वीडियो में एक शिक्षक द्वारा राष्ट्रगान गाने की बात भी कही जा रही है बावजूद इसके मौलाना ने सख्ती से राष्ट्रगान नहीं जाने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ें: CM योगी के स्वच्छता मिशन को पूरा करने को तत्पर हुआ एटा प्रशासन

पूरी घटना का वीडियो महाराजगंज में वायरल हो रहा है लेकिन हैरत की बात यह है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस बात को बखूबी जान रहा है बावजूद इसके अब तक कोई ना तो विद्यालय पर कार्रवाई की गई है और ना ही इस कथित मौलाना की जो इस वीडियो में राष्ट्रगान करने से रोक रहा है। देखने वाली बात होगी कि आखिर कब प्रशासन नींद से जागेगा।

LIVE TV