CM योगी के स्वच्छता मिशन को पूरा करने को तत्पर हुआ एटा प्रशासन

रिपोर्ट आर. बी. द्विवेदी

एटा|एटा में स्वतंत्रता दिवस के मौके  पर जिलाधिकारी ईश्वरी प्रसाद पांडेय और बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया ने उत्तर प्रदेश  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के स्वच्छता मिशन के तहत ‘पॉलीथिन हटाओ देश बचाओ’ एक अभियान शुरू किया है। जिसके माध्यम से लोगो को जागरूक किया जायेगा।

CM योगी के स्वच्छता मिशन को पूरा करने को तत्पर हुआ एटा प्रशासन

आज स्वतंत्रता दिवस के मौके  पर दोनो अधिकारियों ने अपने सभी अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी ,और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के साथ अपने हाथों से झाड़ू उठाकर खुद ही सफाई करने के लिए बीड़ा उठा लिया है और लोगो को ये सन्देश देने की कोशिश की है. यदि हम झाड़ू लेकर सफाई कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं।

यह भी पढ़ें: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध सामान बरामद

शहर में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर  जिलाधिकारी ईश्वरी प्रसाद पांडेय और बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया ने उत्तर प्रदेश  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के स्वक्छ्ता मिशन के तहत पॉलीथिन हटाओ देश बचाओ एक अभियान शुरू किया है। जिलाधिकारी की इस  पहल पर सभी अधिकारियो ने सहयोग करने की बात भी कही है।

जिलाधिकारी ने शहर के लोगो से कहा है कि हमारे इस अभियान में हमारा सहयोग करें। जिससे पूरे शहर को साफ किया जा सके। शहर को साफ़ करने की जिम्मेदारी यदि जिलाधिकारी ने स्वयं ले रखी है तो शहर के लोगो को भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि हमने इस अभियान की शुरुआत आज स्वतंत्रता दिवस के दिन इसलिए की है कि इस दिन के बहाने हम लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सके। आज हमने भी सड़क पर उतर कर झाड़ू लगाकर सफाई की है। जिससे लोगो में सही सन्देश जा सके और हमारे इस अभियान में गणमान्य नागरिक भी जुड़ सकें।

LIVE TV