
लखनऊ। ताज नगरी आगरा में सामूहिक नकल कराए जाने के आरोप में एक कालेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन का कारण बस इतना था कि कालेज की छात्राएं अपना प्रवेश पत्र पेपर शुरू होने के बाद खड़े होकर ले रही थी।
मामला आगरा के तहसील किरावली महात्मा कपिलदेव इंटर कालेज का है। जहां पर छात्राओं के परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल के चलते एक प्रधानाध्यापक को ससपेंड कर दिया गया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल कराई जा रही है। वहीं वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कुछ छात्राएं कालेज में खड़ी होकर अपने हाथों में पेपर जैसा कुछ ली है, जिसमे लग रहा है कि क्लास में नकल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने बनाई चुनावी रणनीति, इस फार्मूले से 2019 में होगी नैया पार
वहीं दूसरी तरफ पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविन्द कुमार पाण्डेय ने वायरल वीडियो को अपना आधार बना कर प्रधानाचार्य पर अव्यवस्थाओं के चलते कार्रवाई करने की बात कही है।
साथ ही उन्होंने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। नकल से संबंधित कोई भी प्रमाण अगर मिलते हैं, तो परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बैंक खाता रखने वाले ज़रूर पढ़ें RBI के नए निर्देश, वरना लगेगा तगड़ा चूना
वहीं पूरे मामले पर सफाई देते हुए कालेज के प्रिंसिपल ने कहा है कि सामूहिक नकल कराने का आरोप सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि मै कालेज में निरक्षण के दौरान छात्राओं से अपने प्रवेश पत्र बाहर निकालने के लिए कहा था। लेकिन इसको वीडियो में गलत तरीके से आकलन किया जा रहा है।