मंदाकिनी ने धारण किया विकराल रूप, लोगो को याद आ रहा 2013 का भयानक मंजर

रिपोर्ट- प्रवीण सेमवाल

रूद्रप्रयाग। लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ में भी हालात बदत्तर होने लगे हैं। बारिश के कारण जहां केदारनाथ यात्रा प्रभावित हो रही है। वहीं अब केदारनाथ धाम से निकलने वाली मंदाकिनी नदी ने केदारनाथ धाम से विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मंदाकिनी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिस कारण केदारनाथ में रह रहे लोग भी भयभीत हो गये हैं। बढ़ते जल स्तर के कारण मंदाकिनी नदी केदारनाथ में दो भागों में विभाजित हो गई है।

मंदाकिनी में रोष

केदारनाथ धाम के पीछे से निकलने वाली मंदाकिनी नदी विकराल रूप धारण करके बह रही है। नदी के बढ़ते जल स्तर से सभी भयभीत हो गये हैं। केदारनाथ धाम में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण अब मंदाकिनी नदी भी उफान पर आ गई है। बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। केदारनाथ में गिने-चुने भक्त ही बाबा के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं। अब केदारनाथ से बहने वाली मंदाकिनी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।

केदारनाथ धाम से ही मंदाकिनी नदी विकराल रूप धारण करके बह रही है। नदी उफान पर आ गई है। नदी का जल स्तर इतना तेज है कि नदी दो धाराओं में बह रही है और नदी ने अपना रूख भी बदल दिया है। हालांकि केदारनाथ मंदिर के पीछे तीन प्रकार की सुरक्षा दीवारें बनाई गई हैं। लगातार नदी के जल स्तर पर नजर बनाई जा रही है। यदि नदी का जल स्तर इसी प्रकार बढ़ता रहा तो निचले क्षेत्रों को भी खतरा पैदा हो सकता है। केदारनाथ धाम में एक बार फिर से जगह-जगह धाराएं फूटने लग गई हैं।

यह भी पढ़े: खतरे में देश का भविष्य, सरकारी स्कूल में परोसा जा रहा प्लास्टिक से बना चावल

वर्ष 2013 में जब केदारनाथ में आपदा आयी थी तो इसी तरह से केदारनाथ धाम में जगह-जगह से नदी की धाराएं फूटी थी और मंदाकिनी नदी नदी ने विकराल रूप धारण किया था। अब धीरे-धीरे मंदाकिनी नदी का पानी केदारनाथ से गुजरकर निचले क्षेत्रों में आ रहा है। ऐसे में निचले क्षेत्रों में भी खतरा पैदा हो गया है।

LIVE TV