पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी आज प्रवर्तन निदेशालय(ED) के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया। ईडी(ED) ने कोयला तस्करी से जुड़े मामले में अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को समन भेजा था। रुजिरा ने ईडी को भेजे संदेश में कहा है कि कोरोना काल में अपने बच्चों के साथ अकेले उनका दिल्ली आना सेफ नहीं है।

उन्होंने कहा है कि वह दिल्ली नहीं आ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय को जो भी पूछताछ करनी है वह कोलकाता स्थित उनके आवास पर ही की जाए। रुजिरा बनर्जी ने कहा है कि उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनके साथ कोरोना के समय में दिल्ली का सफर करना खतरे से खाली नहीं है। इसलिए, उनसे कोलकाता में ही पूछताछ की जाए।
बता दे ईडी(ED) ने अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए 6 सितंबर को हाजिर होने को कहा था, जबकि उनकी पत्नी रुजिरा को 1 सितंबर को पेश होना था। ईडी ने कथित तौर पर पाया था कि अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार से जुड़ी दो कंपनियों को लगभग 4.37 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन फंड के तौर पर मिले थे। अभिषेक बनर्जी और रुजिरा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी में ऐसी कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों से फंड ट्रांसफर करवाए हैं जो कोयला घोटाले में शामिल रहे हैं। आरोप यह भी हैं कि फंड के बदले उन कंपनियों से फर्जी अग्रीमेंट करवाए गए थे। इनमें से एक कंपनी में अभिषेक बनर्जी के पिता निदेशक हैं तो दूसरी कंपनी में बहू रुजिरा भी उनके साथ निदेशक हैं।
इस मामले में अनूप माझी उर्फ लाला मुख्य संदिग्ध है। ईडी ने पहले दावा किया था कि अभिषेक बनर्जी इस अवैध व्यापार से प्राप्त धन के लाभार्थी हैं, जबकि उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है। कोयला घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। बता दे अभिषेक बनर्जी लोकसभा में डायमंड हार्बर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।