माहिरा खान ने खास अंदाज में मलाला को किया वेलकम
इस्लामाबादः अभिनेत्री माहिरा खान ने छह वर्ष बाद पाकिस्तान लौटीं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का स्वागत किया है। माहिरा ने मलाला को ‘बेबी गर्ल’ कहकर संबोधित किया।
”माहिरा ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, “बेबी गर्ल मलाला का घर में स्वागत है।”
मलाला गुरुवार को अपने मुल्क पाकिस्तान लौटी हैं। छह वर्ष पहले लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने के लिए तालिबानी आतंकवादियों ने उनके सिर पर गोली मार दी थी।
‘जियो’ के मुताबिक, मलाला लंदन से बीती रात करीब 1.41 बजे अपने माता-पिता के साथ इस्लामाबाद पहुंची।
यह भी पढ़ेंः आधार कार्ड की वजह से मुसीबत में फंसी उर्वशी रौतेला, पुलिस ने दर्ज किया केस
मलाला प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण शख्सियतों से मुलाकात कर सकतीं हैं।
वर्ष 2014 में मलाला को भारत के बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले कैलाश सत्यार्थी के साथ नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
स्वात घाटी की रहने वाली मलाला को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने गोली मार दी थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पाकिस्तान से बर्मिघम भेज दिया गया था।
मलाला ने ठीक होने के बाद लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक आंदोलन की घोषणा की।
पिछले साल कनाडा के दौरे पर मलाला को देश की संसद को संबोधित करने का अवसर मिला।
Welcome home baby girl @Malala !
🌸💕— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) March 29, 2018