डेब्यू करने को तैयार माधवन, आते ही रोक देंगे सांसे
मुंबई। नए साल का पहला शुक्रवार आर माधवन के नाम होने वाला है। माधवन की वेबसीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को इस शुक्रवार राहत मिलने वाली है। फिल्मों के जरिए जादू चलाने वाले माधवन अब वेबसीरीज में नजर आएंगे। पिछले महीने जिस वेबसीरीज का लोगो उन्होंने बहुत ही इनोवेटिव तरीके से लॉन्च किया था, उसका टीजर 5 जनवरी को रिलीज हो जाएगा।
पिछला साल आर माधवन के लिए काफी अच्छा रहा। साल 2017 में रिलीज हुई माधवन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को काफी आच्छा रिस्पॉन्स मिला था। साल के अंत में दिसंबर के महीने के में आईएमबीडी के द्वारा टॉप 10 फिल्मों की एक लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में ‘बाहुबली:द कनक्लूजन’ को पटखनी देते हुए विक्रम वेधा पहले नंबर पर मौजूद थी।
इसी क्रेज को बढ़ाने के लिए इस साल माधवन ने नया कदम उठाया है। अब वह वेबसीरीज ‘ब्रीथ’ के साथ आने वाले हैं। इस शुक्रवार यानी 5 जनवरी 2018 को माधवन की पहली वेबसीरीज ‘ब्रीथ’ का टीजर रिलीज होगा। 19 दिसंबर को उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर अलग तरीके से ब्रीथ का लोगो लॉन्च किया था।
ब्रीथ उनकी पहली वेबसीरीज है। इससे पहले उन्होंने किसी वेबसीरीज में काम नहीं किया है। टीजर लॉन्च होने में महज दो दिन ही बचे हैं।
ये वेबसीरीज आप केवल अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर ही देख सकेंगे। हाल ही में इसे लेकर माधवन ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर ब्रीथ का एक और पोस्टर शेयर किया गया है। इसे शेयर करते हुए, ‘सांसे रोक देने वाले अनुभव के लिए तैयार हो जाइए’ कैप्शन दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर जुमांजी 2 ने बनाई पकड़, किया करोड़ों का कलेक्शन
पिछले साल अमेज़ॅन प्राइम पर ‘इनसाइड एज’ नाम की वेबसीरीज रिलीज हुई। इसे दर्शकों की ओर से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी। ‘इनसाइड एज’ क्रिकेट, सट्टा और ग्लैमर पर आधारित थी।
यह भी पढ़ें: जनवरी से खुलेगा बॉक्स ऑफिस का खाता, इस हॉलीवुड फिल्म से होगा आगाज
इस सफलता के बाद अमेज़ॅन प्राइम नई वेबसीरीज ‘ब्रीथ’ लेकर आया है। इसमें आर माधवन के अलावा अमित साध, सपना पब्बी जैसे बॉलीवुड स्टार लीड किरदार में हैं। हाल ही में अमित फिल्म ‘रागदेश’ में नजर आए थे।
ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि दर्शकों को माधवन का नया कदम कैसा लगता है। जितना प्यार उन्हें फिल्मों से मिला है उतना ही अपनापन उन्हें ‘ब्रीथ’ दिला पाएगी कि नहीं।
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) January 2, 2018
This one’s a surprise for you as well as me! Let’s unveil it together @AmazonVideoIN @BreatheAmazon pic.twitter.com/G1LqcwegdU
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) December 19, 2017