जनवरी से खुलेगा बॉक्स ऑफिस का खाता, इस हॉलीवुड फिल्म से होगा आगाज

हॉलीवुड फिल्मलॉस एंजेलिस: ड्वेन जॉनसन की फिल्म जुमांजी के बाद एक और हॉलीवुड फिल्म भारत में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स और मेरिल स्ट्रीप नजर आने वाले हैं. पहले यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर नहीं चाहते थे कि इस फिल्म का टकराव टाइगर जिंदा है के साथ हो.

डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की ‘द पोस्ट’ इस जनवरी में धमाका करने वाली है. ये पहली बार है जब इस फिल्म में टॉम हैंक्स, मेरिल स्ट्रीप और स्टीवन स्पीलबर्ग एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं.

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म साल 1971 में पेंटागन पेपर्स के नाम से अमेरिका में हुए बड़े खुलासे की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. अमेरिकी अखबार ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की संपादक कैथरीन ग्राहम ने अमेरिकी सरकार के 10 मिलियन डॉलर के घोटाले को सबके सामने ला दिया था और इसे रोकने के लिए सरकार ने उनके पेपर के वितरण पर रोक लगा दी थी.

यह भी पढ़ें : #BB11: बिग बॉस के ट्विस्ट से बदल जाएगी नॉमिनेटेड सदस्यों की किस्मत

इसके बाद भी कैथरीन ने अपने साथी संपादक को इस खबर को छापने के लिए कहा था. फिल्म में कैथरीन का किरदार (मेरिल स्ट्रीप) और संपादक के किरदार में टॉम हैंक्स नजर आएंगे. ‘द पोस्ट’ भारत में 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें : हनी सिंह ने स्ट्रीट सिंगर को किया मोटिवेट, वीडियो हो रहा वायरल  

इस फिल्म को अमेरिका में पॉजिटिव रिएक्शन मिला है. मेरिल स्ट्रीप और टॉम हैंक्स ने एकसाथ पर्दे पर काफी पसंद किया गया है.

LIVE TV