बॉक्स ऑफिस पर जुमांजी 2 ने बनाई पकड़, किया करोड़ों का कलेक्शन  

जुमांजी 2लॉस एंजेलिस : फिल्म जुमांजी 2 बीते शुक्रवार 29 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज होते ही इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस की लाइन लग गई. ‘जुमांजी : वेलकम टू द जंगल’  ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है.

जुमांजी ने पहले दिन ही शानदार 5.26 करोड़ रुपए की कमाई की. शनिवार को 6.69 करोड़ और छुट्टी के दिन इस फिल्म को देखने के लिए भीड़ लगी रही और 8.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस फिल्म ने तीन दिन में कमाई 20.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

यह 1996 में रिलीज हुई फिल्म जुमांजी का सीक्वल है. इस फिल्म को जौ जॉन्सटन ने निर्देशित किया था. रॉबिन विलियम्स और बॉनी हंट ने इसमें काम किया था.

इस फिल्म के गेम में काफी बदलाव हुए हैं. यह बोर्ड गेम के बाद वीडियो गेम बन चुका है.

यह भी पढ़ें : जनवरी से खुलेगा बॉक्स ऑफिस का खाता, इस हॉलीवुड फिल्म से होगा आगाज

सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ की वजह से इस फिल्म को तगड़ी टक्कर मिल रही है. टाइगर जिंदा है ने दस दिन में लगभग 272 करोड़ की कमाई कर ली है.

अगर जुमांजी की टक्कर टाइगर से ना हुई होती तो यह फिल्म इससे अधिक कमाई करती. पिछले कुछ समय से हॉलीवुड फिल्‍मों को भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है. कई मामलों में तो हॉलीवुड फिल्‍मों (फास्‍ट एंड फ्यूरियस 7, एनाबेल, स्‍पाइडर मैन: होम कमिंग, थॉर राग्नारोक) ने बॉलीवुड फिल्‍मों से भी अच्‍छा बिजनेस किया है.

LIVE TV