इटावा के लायन सफारी को लेकर CM योगी का बयान, कहा- हमने सबको बचाया

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (Lucknow Zoo) पहुंचे। जहां उन्होंने लखनऊ जू के स्थापना के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी स्तम्भ का अनावरण और डाक टिकट एवं शताब्दी स्मारिका विमोचन किया। साथ ही इस अवसर पर अयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी हिस्सा लिया।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा, इटावा के लायन सफारी में कुछ शेरों को कोरोना हुआ था। उपचार के बाद वे ठीक हो गए थे। न केवल मनुष्य बल्कि कोई भी प्राणी इस वैश्विक महामारी की चपेट में आया तो उसको भी बचाया गया। प्राणि उद्यान लखनऊ की 100 वर्षों की यात्रा पर डाक विभाग ने आज एक डाक टिकट जारी किया है। यह सब अपने आप में न केवल संग्रहणीय हैं बल्कि इनके पीछे हम सब के लिए बहुत कुछ प्रेरणादायक भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, जीव-जन्तु ही नहीं बल्कि संपूर्ण पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व होना चाहिए। मैं धन्यवाद दूंगा वन विभाग को जिसके द्वारा विगत 05 वर्ष के दौरान 100 करोड़ वृक्षारोपण अभियान को पूरा किया गया। मैं वन विभाग और नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ को 100 वर्षों की शानदार यात्रा के लिए हृदय से बधाई देता हूं। आज प्राणि उद्यान लखनऊ का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान है।

LIVE TV