
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही एक तरह उनके पति राज कुंद्रा तो दूसरी ओर वो और उनकी माँ सुनंदा भी अब करोड़ों की ठगी के मामले में फंसती जा रही हैं। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा ने Iosis Wellness Center के नाम से एक फिटनेस चेन भी चलाती हैं। इस कंपनी की अध्यक्ष शिल्पा शेट्टी हैं, जबकि उनकी मां सुनंदा निदेशक हैं। इनकी शाखा राजधानी लखनऊ(lucknow) में खुलवाने के नाम पर कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने कई लोगों से संपर्क किया। उनसे सेंटर देने के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले थे।

आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और उनकी मां ने वेलनेस सेंटर की शाखा खोलने के नाम पर उनसे आयोसिस कंपनी के किरन वावा, विनय भसीन, अनिका चतुर्वेदी, इशरफिल, नवनीत कौर, आशा, पूनम झा सहित कई लोगों पर करीब ढाई करोड़ रुपये दो बार में वसूले।
वहीं सेंटर खोलने के लिए कंपनी के लोगों ने ही सामान भेजा। जिसके बदले में रुपये वसूले। इसके लिए कई फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया गया। सेंटर के उद्घाटन में सेलिब्रेटी के आने की बात हुई थी। लेकिन उद्घाटन के कुछ समय पहले ही इस वादे से मुकर गये।
इस संबंध में हजरतगंज पुलिस ने जहां एक महीने पहले नोटिस भेजा था। वहीं विभूतिखंड पुलिस की टीम मुंबई पहुंच गई है, और दूसरी टीम भी एक्ट्रेस और उनकी मां से पूछताछ करने मुंबई पहुंच जाएगी। जांच में भूमिका स्पष्ट होने पर दोनों की गिरफ्तारी भी किया जा सकता है।
डीसीपी (पूर्व) संजीव सुमन ने कहा कि इस मामले में जांच अधिकारी सोमवार को मुंबई के लिए रवाना होकर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा से पूछताछ करेंगे। वह इस मामले में सभी बिंदुओं की जांच करेंगे। संजीव सुमन ने कहा कि मामला हाईप्रोफाइल है और इसलिए पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।
यह भीं पढ़े: Shilpa Shetty की माँ सुनंदा शेट्टी ने धोकाधड़ी को ले कर दर्ज कराई शिकायत