धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी और उनकी मां से पूछताछ करने मुंबई पहुंची lucknow पुलिस

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही एक तरह उनके पति राज कुंद्रा तो दूसरी ओर वो और उनकी माँ सुनंदा भी अब करोड़ों की ठगी के मामले में फंसती जा रही हैं। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा ने Iosis Wellness Center के नाम से एक फिटनेस चेन भी चलाती हैं। इस कंपनी की अध्यक्ष शिल्पा शेट्टी हैं, जबकि उनकी मां सुनंदा निदेशक हैं। इनकी शाखा राजधानी लखनऊ(lucknow) में खुलवाने के नाम पर कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने कई लोगों से संपर्क किया। उनसे सेंटर देने के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले थे।

Shilpa Shetty's mother Sunanda files a cheating complaint of Rs 1.6 crores  | Hindi Movie News - Times of India

आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और उनकी मां ने वेलनेस सेंटर की शाखा खोलने के नाम पर उनसे आयोसिस कंपनी के किरन वावा, विनय भसीन, अनिका चतुर्वेदी, इशरफिल, नवनीत कौर, आशा, पूनम झा सहित कई लोगों पर करीब ढाई करोड़ रुपये दो बार में वसूले।

वहीं सेंटर खोलने के लिए कंपनी के लोगों ने ही सामान भेजा। जिसके बदले में रुपये वसूले। इसके लिए कई फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया गया। सेंटर के उद्घाटन में सेलिब्रेटी के आने की बात हुई थी। लेकिन उद्घाटन के कुछ समय पहले ही इस वादे से मुकर गये।

इस संबंध में हजरतगंज पुलिस ने जहां एक महीने पहले नोटिस भेजा था। वहीं विभूतिखंड पुलिस की टीम मुंबई पहुंच गई है, और दूसरी टीम भी एक्ट्रेस और उनकी मां से पूछताछ करने मुंबई पहुंच जाएगी। जांच में भूमिका स्पष्ट होने पर दोनों की गिरफ्तारी भी किया जा सकता है।

डीसीपी (पूर्व) संजीव सुमन ने कहा कि इस मामले में जांच अधिकारी सोमवार को मुंबई के लिए रवाना होकर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा से पूछताछ करेंगे। वह इस मामले में सभी बिंदुओं की जांच करेंगे। संजीव सुमन ने कहा कि मामला हाईप्रोफाइल है और इसलिए पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।

यह भीं पढ़े: Shilpa Shetty की माँ सुनंदा शेट्टी ने धोकाधड़ी को ले कर दर्ज कराई शिकायत

LIVE TV