लखनऊ नगर निगम जनता को मुहैया कराएगा ‘ठंडा पानी’, तैयार हुआ प्रस्ताव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम की तरफ से गर्मियों में लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने की एक योजना को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव के मुताबिक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के माध्यम से पांच चिन्हित जगहों पर पांच रुपये में 25 लीटर ठंडा पानी मुहैया कराया जाएगा।

लखनऊ नगर निगम

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया लखनऊ में एनजीओ के माध्यम से हजरतगंज मुख्य डाक घर, नरही, वीवीआईपी गेस्ट हाउस, अमीनाबाद और रिवर व्यू कालोनी में एनजीओ की तरफ से पानी के सेंटर बनाए जाएंगे। निगम के अधिकारियों ने बताया कि प्रस्ताव के मुताबिक एनजीओ को सेंटर का किराया तीन हजार रुपये प्रतिमाह निगम को देना होगा।

यह भी पढ़ें:- संसद की रूकावट पर बिफरे गुलाम नबी आजाद, कहा- इसके लिए मोदी जिम्म्मेदार

अधिकारियों ने बताया कि एनजीओ की तरफ से इन सेंटर पर वाटर प्यूरीफायर और अन्य उपकरण लगाकर लोगों को पांच रुपये में 25 लीटर ठंडा पानी मुहैया कराया जाएगा। एक रुपये में एक लीटर पानी मिलेगा जबकि पांच रुपये में 25 लीटर पानी लेने के लिए लोगों को अपना बर्तन लाना पड़ेगा।

निगम के प्रस्ताव के मुताबिक, एनजीओ की तरफ से प्राकृतिक सम्पदा के तौर पर पानी जमीन से निकाला जाएगा और इसका वाटर टैक्स एनजीओ अदा करेगा। नगर निगम भी इसके लिए एनजीओ को अपनी ओर से कुछ सहूलियतें देगा।

यह भी पढ़ें:-डीएनए सैंपल से हुई पहचान, मोसुल में ISIS का शिकार बने 39 भारतीय

इस योजना को अमल में लाने के बाद इसकी सफलता का आंकलन किया जाएगा और यदि यह सफल रहा तो इसे अन्य जगहों पर भी लागू किया जाएगा।

इस योजना को लेकर नगर निगम की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। इस पर बातचीत चल रही है। इससे लोगों को फायदा मिलेगा, इसलिए इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा ताकि इसे जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

देखें वीडियो:-

LIVE TV