लखनऊ में डेंगू और वायरल फीवर का कहर, 400 से अधिक मामले, ये इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बाद अब डेंगू और वायरल फीवर कहर बरपा रहा है। लखनऊ के 11 इलाके डेंगू प्रभावित है जिसकी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने माइक्रो लेवल की टीमें बनाई हैं। इन टीमों का कार्य प्रभावित क्षेत्रों में जाकर डेंगू और वायरल फीवर के प्रति जागरुकता फैलाना है। मामलों को बढ़त देख इलाकों में दिन में दो बार एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 400 से अधिक मरीज इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

Dengue fever - MyDr.com.au

लखनऊ के कीट विज्ञानी डॉ. सुदेश कुमार के मुताबिक, उन्होंने सर्वे में पाया कि कई घरों में कूलर में गंदा पानी मिला है। जिलाधिकारी ने लोगों से कहा है कि अपने कूलर में अगले एक महीने तक पानी नहीं भरें। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अवधेश यादव ने कहा कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की पांच सदस्यीय टीम निरीक्षण किया था और यहां बड़ी संख्या में डेंगू मच्छर के लार्वा पाए गए।

ये इलाके ज्यादा प्रभावित

लाटूश रोड,अमीनाबाद, कैसरबाग, इंदिरानगर, निशातगंज, महानगर, बादशाहनगर, अलीगंज, डालीगंज, फैजुल्लागंज आदि कई इलाके ज्यादा प्रभावित हैं। जिसके चलते जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग को संचारी रोगों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम इन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर नाले, नालियों की साफ सफाई और एन्टी लार्वा का छिड़काव करेगा साथ ही फागिंग भी करेगा।

LIVE TV