लड़की के आशिक को मां ने लगाई फटकार तो युगल ने किया चौकाने वाला काम

गाजीपुर। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के एक नाबालिग प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से सल्फास की डिब्बी मिली है। वहीं किशोर के पिता ने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

प्रेमी युगल
Demo Pic

पुलिस के अनुसार, मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव निवासी किशोरी खुशबू (16) और सेमरा गांव निवासी मुकेश राय (17) के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध थे। दोनों के परिजन उनके रिश्ते से खुश नहीं थे। मुकेश से बेटी के रिश्ते को लेकर रविवार को किशोरी की मां ने उसे डांटा था।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप केस पठानकोट किया ट्रांसफर, सीबीआई जांच से इंकार

सोमवार को मां की मनाही के बाद भी किशोरी सेमरा गांव जाकर मुकेश से मिली। जहां दोनों ने सेमरा टावर के पास जहर खाकर जान दे दी। ग्रामीणों ने शव देख तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से सल्फास की डिब्बी मिली है।

यह भी पढ़ें : सिरफिरे आशिक ने लड़की पर चढ़ाया ट्रैक्टर, मामले पर पुलिस कर रही शर्मनाक काम

मुहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि यह खुदकुशी का मामला है। हालांकि प्रेमी के पिता ने मुहम्मदाबाद कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है। प्रेमिका पिछड़ी जाति की थी जबकि प्रेमी अगड़ी जाति का बताया गया है।

LIVE TV