लुटेरों ने फैक्टरी कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को दिया अंजाम

लूटपाटहरिद्वार। बदमाशों द्वारा गन प्वाइंट और चाकू लगाकर लूटपाट की वारदातें हर शहर से हर रोज होती सुनाई पड़ती हैं। ऐसा ही एक लूट का मामला हरिद्वार से आया है। सिडकुल स्थित एक फैक्टरी में घुसे कुछ बदमाशों ने फैक्टरी कर्मियों को बंधक बना लिया और उनके साथ जमकर मार पीट की और नकदी व एक कम्प्यूटर लेकर रफू चक्कर हो गए। बदमाशों की इस झड़प में गम्भीर रूप से घायल हुए एक कर्मचारी को करीबी अस्पताल में एडमिट करवाया गया। घटना के बाद फैक्टरी मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नुपम के विरोध में लाल रंग से रंगी FTII की दीवारें

बदमाशों ने यह वारदारत सिडकुल में सैक्टर 8-बी स्थित क्रिएटिव इंजीनियर में अंजाम दिया।लुटेरे हथियारों के साथ घर में घुसे आए थे। बदमाशों ने उस समय फैक्टरी में मौजूद 4 कर्मचारियों परुण, अमित, संदीप व रोहित को बंधक बनाकर चारों को जमकर पीटा। बदमाशों की मारपीट में परुण बुरी तरह घायल हो गया। कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के बाद बदमाश 20 हजार की नकदी व एक कम्प्यूटर लेकर फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने फैक्टरी मालिक को सूचना दी। फैक्टरी मालिक आदर्श कालिया रात में ही फैक्टरी पहुंचे और घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले गए, जहां परुण की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे भर्ती कर लिया गया।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर UNICEF के सद्भावना दूत सचिन बोले- ‘बेटियां अनमोल’, ये बात समझें

LIVE TV