Lok Sabha Election: आज से बंद हुआ चुनावी जंग का बिगुल, उतारे गए सभी पोस्टर

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों का औपचारिक ऐलान हो गया है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरण में मतदान होंगे. ऐसे में देश के लोगों की निगाहें उन लोकसभा सीटों पर हैं, जहां से हाई प्रोफाइल नेता संसद पहुंचते हैं.

Lok Sabha Election

Lok Sabha Elections: 2019 की सबसे बड़ी चुनावी जंग के लिए बिगुल बज चुका है. लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने रविवार को चुनाव तारीखों का ऐलान किया, इस बार सात चरणों में आम चुनाव होंगे.

बीमा पॉलिसी की बड़ी सौगात,जानें किस उम्र में कितना होगा फायदा…

11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे तो वहीं 23 मई को नतीजे आएंगे. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने आम लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व की बधाई दी.

2019 की महाभारत का ऐलान होते ही चुनाव तारीखों पर भी संग्राम शुरू हो गया है. कुछ विपक्षी दल जहां केंद्र सरकार के प्रभाव का आरोप लगाते हुए चुनाव घोषणा की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं पवित्र माह रमजान के दौरान वोटिंग पर भी सियासी बयानबाजी होने लगी है.

LIVE TV