बहराइच में सरयू नदी में नाव पलटने से तीन ममेरे भाइयों की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम

बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के निम्दीपुर ग्राम पंचायत के मजरा ठाकुर पुरवा में बुधवार रात सरयू नदी में नाव पलटने से तीन ममेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार सुबह उनके शव बरामद हुए। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक भाभी के दसवां संस्कार में शामिल होने लखनऊ से आए थे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र की है। मजरा ठाकुर पुरवा निवासी अजय (28) पुत्र महादेव की पत्नी की 11 दिन पहले मौत हो गई थी। बुधवार को उसका दसवां संस्कार था। इसमें शामिल होने लखनऊ के राजाजीपुरम गढ़ हैदर कैनाल निवासी ममेरे भाई गोपी निषाद (19) पुत्र स्व. बड़कऊ और अंकुश निषाद (16) पुत्र दीपू आए थे। रात करीब 8:30 बजे भोजन के बाद तीनों नाव पर सवार होकर सरयू नदी में सैर करने निकले। देर रात तक न लौटने पर परिजन और ग्रामीण तलाश में जुटे, लेकिन कुछ पता न चला। रात में ही पुलिस को सूचना दी गई। अंधेरा होने से तलाश सफल न रही।

गुरुवार सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों को गोपी का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूर उतराता मिला। वहां से कुछ दूर नाव और पतवार भी बरामद हुई। शव मिलने के बाद तीनों के डूबने की आशंका पर पुलिस ने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से तलाश तेज की। सुबह 11 बजे अजय और अंकुश के शव झाड़ियों में फंसे मिले। तीनों ममेरे भाइयों की मौत से घर में कोहराम मच गया।

एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर तहसीदार गए हैं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नाव और तीनों शव बरामद कर लिए। पीएसी बल तैनात किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने हादसे का कारण नाव का पलटना बताया, लेकिन विस्तृत जांच जारी है।

LIVE TV