बीमा पॉलिसी की बड़ी सौगात,जानें किस उम्र में कितना होगा फायदा…

1 अप्रैल 2019 से लाइफ इंश्योरेंस सस्ता हो जाएगा. इसके लिए जीवन बीमा कंपनियों और भारतीय बीमा प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बदलाव का फायदा 22 से 50 साल की उम्र के लोगों को मिलेगा. सभी बीमा कंपनियां 1 अप्रैल से मृत्यु दर के नए आंकड़ों का पालन करेंगी.

बीमा पॉलिसी

2012-14 की मोर्टेलिटी टेबल से तय होगा प्रीमियम
अभी तक सभी बीमा कंपनियां 2006-08 का डेटा इस्तेमाल कर रहीं थी, लेकिन अब इसके जगह 2012-14 के डाटा का इस्तेमाल किया जाएगा. इंस्टिट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया की ओर से प्रकाशित संशोधित इंडियन अस्योर्ड लाइव्स मोर्टैलिटी टेबल 2012-14 से पता चलता है कि 22 से 50 साल के भीतर इंश्योरेंस लेने वालों की मृत्यु दर 4 से 16 फीसदी कम है.

उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों पर किसकी चमकेगी किस्मत, देखना होगा दिलचस्प

बुजुर्गों का बढ़ सकता है प्रीमियम

नए बदलाव का असर टर्म इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर ज्यादा होने की उम्मीद है. इसके आधार पर प्रीमियम तय होगा तो 50 साल की उम्र से ज्यादा वाले ग्राहकों को इसका फायदा नहीं मिलेगा. यह भी उम्मीद है कि नए बदलाव के बाद बुजुर्गों के इंश्योरेंस कवर पर प्रीमियम बढ़ जाए.

टेबल के अनुसार 82 से 105 साल की उम्र वाले लोगों की मृत्यु दर 3 से 21 फीसदी तक बढ़ी है. यह भी साफ हुआ है कि इंश्योरेंस लेने वाली महिलाओं की मृत्यु दर में घटी है. इसके अनुसार 14 से 44 साल की वाली इंश्योर्ड महिलाओं की मृत्यु दर 4.5 से 17 फीसदी तक सुधार आया है.

LIVE TV