लाइव टुडे की खबर का असर जरूरतमंद को मिला उसका हक

रिपोर्टर – विनीत त्यागी
रुड़की। लाइव टुडे की खबर का असर– सिविल अस्पताल रुड़की मे एक बेटा अपने बुजुर्ग पिता को टीबी के इलाज के लिए दर दर भटक रहा था पर कोई भी इस बेटे की गुहार नही सुन रहा था और बुजुर्ग पिता इलाज के अभाव में तड़प रहा था। जब यह पूरा मामला लाइव टुडे के संज्ञान में आया तो इसे गम्भीरता से लेते हुए live today ने इस ख़बर को प्रमुखता से दिखाया था।

लाइव टुडे की खंबर का असर

Live Today Channel  पर इस खबर के चलने के बाद लाइव टुडे की खबर का असर हुआ और जिला अधिकारी ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि जो भी टीबी के मरीज है उन्हें निशुल्क इलाज दिया जाता है और इनके खाते में धनराशि डाली जाती है।

यह भी पढ़े: संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा की हालत खराब, आत्महत्या की कोशिश या हत्या का षड्यंत्र!

जिला अधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने कहा कि बहुत सारे मामले ऐसे होते है जो दर्ज नही हो पाते है और निजी अस्पताल से इलाज चल रहा हो तो थोड़ी परेशानी जरूर होती है। साथ ही उन्होंने बताया कि एक आउट रिच कार्यक्रम भी चलाया जाएगा ताकि जो ऐसे मामले है उन्हें सही से देखा जा सके और जो मरीजों को निशुल्क टीवी इलाज की जानकारी दी जा सके ताकि उन्हें भटकना ना पड़े।

LIVE TV