हवाई अड्डे पर पिंजरे से बाहर आए दो शेर, लोगों में फैली दहशत
सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब दो शेर अपने पिंजड़े से बाहर निकल आए। लेकिन समय रहते ही ट्रैंक्विलाइजर बंदूक की मदद से दोनों को बेहोश कर दिया गया। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार के अनुसार, मंडाई वन्यजीव समूह की देखरेख में शेरों को बेहोशी की अवस्था में यहां से बाहर लाया गया। आपको बता दें कि शेरों को एक कंटेनर में बंद करके विदेश ले जाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शेरों को कौन से स्थान से कहां ले जाया जा रहा था लेकिन ये दोनों उन सात शेरों में सुमार हैं जिसे ले जाने का जिम्मा सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के पास है। खबर के मुताबिक एक शेर बाहर निकलने पर पिंजरे के ऊपर लेट गया था।
हालांकि, यह शेर कंटेनर के निकट लगाए गए जाल के अंदर ही रहे। जिससे एयरलाइन के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई। एसआईए के मुताबिक इस घटना की जांच की जा रही है लेकिन तत्काल प्राथमिकता शेरों की ‘हिफाज़त’ है। प्रवक्ता के अनुसार शेरों को मंडाई के जानवर पृथकवास केंद्र तक ले जाने के लिए बेहोश करना जरूरी था।