LG तमाम देशों में लॉन्च करेगा टीवी के नए मॉडल

नई दिल्ली। LG ने बीते बुधवार को बेहतर तकनीक के साथ कुछ नए टीवी लॉन्च किए हैं। यह सभी टीवी ओएलईडी मॉडल हैं । इनको अपग्रेडेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की मदद से बनाया गया है। कंपनी ने जल्द ही इस बेहतर तकनीक के टीवी लॉन्च की बात की है।

LG

एलजी ने कहा कि उसके सीएक्स सीरीज 4-के ओएलईडी एआई थिनक्यू टीवी इस महीने दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका में उपलब्ध होंगे. इसके बाद यह टीवी अन्य देशों के बाजार में उपलब्ध होंगे.

न्यूज एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, 55-इंच और 65-इंच के सीएक्स मॉडल बुधवार को दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि 77 इंच के वर्जन को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी के अनुसार, 55 इंच के सीएक्स मॉडल का फैक्ट्री मूल्य दक्षिण कोरिया में 28 लाख वॉन यानी 2,340 डॉलर है, जबकि 65 इंच के मॉडल का मूल्य 50 लाख वॉन है.

पाकिस्तान में भी कोरोना की दहशत, महज तीन-चार दिनों में 200 लोग संक्रमित

तीन नए जीएक्स गैलरी सीरीज मॉडल 55, 65 और 77 इंच के टीवी इस महीने के अंत में लॉन्च किए जाएंगे. एलजी के अनुसार, जीएक्स गैलरी ओएलईडी टीवी आर्ट प्रेरित हैं, जो कि काफी पतले हैं. इस सीरीज में 65 इंच का मॉडल केवल 20 मिलीमीटर पतला है.

जीएक्स 77 इंच का मॉडल दक्षिण कोरिया में 1.25 करोड़ वॉन के फैक्ट्री मूल्य के साथ पेश किया गया है. वहीं 66 इंच वाला मॉडल 56 लाख और 55 इंच वाला मॉडल 31 लाख वॉन मूल्य के साथ मिलेगा.

LIVE TV