
इस्लामाबाद –कोरोना के असर से पाकिस्तान भी अझूता नहीं है. पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस कहर बनकर टूट रहा है। महज तीन से चार दिनों में पाक में पीड़ितों की संख्या 250 के पास पहुंच गई है। यह रिपोर्च सिंध, इस्लामाबाद से सामने आई है। यानि दूसरे शब्दों में कहें तो पाक ने इस मामले में भारत को कहीं पीेछे छोड़ दिया है। कोरोना का सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान के सिंध राज्य में देखने को मिला है।

इस्लामाबाद में बुधवार को चार नए मामले सामने आए. सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह के सूचना मामलों पर सलाहकार मुर्तजा वहाब ने सिंध प्रांत में नौ नए मामलों की पुष्टि की, जबकि खैबर पख्तूनख्वा में तीन नए मामलों की सूचना मिली है.
धोनी की हो सकती है क्रिकेट में वापसी, बीसीसीआई ने फोटो शेयर कर दिए संकेत
सिंध में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 181 पहुंच चुकी है, जबकि पंजाब में 26, खैबर पख्तूनख्वा में 19 मामले मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस्लामाबाद में आठ, बलूचिस्तान में 16, गिलगिट-बाल्टिस्तान में तीन मामले पाए गए हैं. वहीं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है.




