ठंड की ओस के बीच इस तरह खिलेगा आपका चेहरा, आज ही करें ट्राई

मानसून खत्म हो चुका है और ठंड की ओस की बूंदों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। इस बदलते मौसम में मौसम के मिजाज के साथ-साथ आपकी स्किन भी बदलने लगती है। मतलब कि आपकी स्किन भी रूखी होने लगती है। कभी अपनी स्किन आपको ड्राई लगती है तो कभी ऑयली। ऐसे समझ नहीं आता है तो वह यह है कि आप अपनी स्किन के ऊपर क्या एपलाइ करें।

मानसून

ऑयली स्किन के लिए

बारिश के दिनों में हवा नमी भरी होती है, जिस कारण स्किन को जल्दी-जल्दी साफ करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में दिन में तकरीबन दो-तीन बार हल्का क्लींज़र इस्तेमाल करें, ताकि स्किन के छिद्र बंद न हों और वह सांस लेती रहे। इसके अलावा, प्योर ओटमील स्क्रब और पपीते का गुदा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑयली स्किन वाले लोग एक छोटे चम्मच पानी में दस बूंद लैवेंडर तेल की डालकर फेस पर लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- यह पांच चीजे जल्द ही दिलाएंगी अर्थराइटिस से छुटकारा, जानें रोज खाने का तरीका

ड्राई स्किन के लिए

इस तरह की स्किन को बार-बार साफ करने की जरूरत नहीं होती। त्वचा को साफ और मॉश्चराइज करने के लिए शहद बेस्ट ऑप्शन है। कुटे हुए बादाम और शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लें और चेहरे पर पांच से सात मिनट के लिए लगाकर साफ कर लें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप एक छोटे चम्मच दूध में पांच बूंदे कैमोमाइल तेल डालकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

न दिखने वाले कीटाणु के लिए

मानसून के दिनों में स्किन टोनिंग को अनदेखा नहीं किया जा सकता। इन दिनों हवा और पानी में बहुत से सुक्ष्म जीव होते हैं, जो कि स्किन पर चिपक जाते हैं। ऐसे में रोज रात को एंटी-बैक्टीरियल टोनर लगाकर सोने से त्वचा के pH (पॉवर ऑफ हाइड्रोजन) लेवल को सही किया जा सकता है और इंफेक्शन होने से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- आगरा के मकबरे का आखिर क्या है छिपा हुआ रहस्य

चमकदार चेहरे के लिए

चमकदार चेहरे के लिए गर्मी-सर्दी या मानसून-वसंत का इंतजार करने की जरूरत नहीं होती। आपकी स्किन भले ही ऑयली हो या ड्राई, त्वचा को मॉश्चराइजर की जरूरत हमेशा रहती है। मानसून में ड्राई स्किन पहले से भी ज़्यादा ड्राई हो जाती है और ऑयली स्किन पहले से ज़्यादा ऑयली। ध्यान रहे कि ऐसे में आप हल्का मॉश्चराइज़र या फिर सीरम इस्तेमाल करें, जो स्किन को कोमलता से री-हाइड्रेट करके आपके चेहरे को ताज़गी और स्वस्थ लुक दे।

 

 

 

LIVE TV