होली से ठीक पहले कोर्ट ने दिया करारा झटका, फिर गया लालू के अरमानों पर पानी

रांची। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी मुखिया व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल, लालू की तरफ से कोर्ट में होली को लेकर जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसको कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया हैं।

होली से ठीक पहले कोर्ट ने दिया करारा झटका

इसका मतलब लालू की होली इस बार जेल में ही होगी। क्योंकि उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने कहा है कि मामला बहुत गंभीर है, इसलिए उनको इस बार की होली जेल में ही मनानी पड़ेगी।

साथ ही कोर्ट ने कहा है कि जब तक मामले में आधी सजा पूरी नहीं हो जाती है, तब तक हम जमानत याचिका पर विचार नहीं कर सकते हैं। वहीँ चाईबासा मामले में दायर जमानत याचिका पर नौ मार्च को सुनवाई होनी है।

बता दें कि चारा घोटाले में झारखंड के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद लालू प्रसाद ने पिछले दिनों बिहारी अंदाज में जज से कहा था कि होली के पहले जजमेंट कर दीजिए न सर, कम से कम हम लोग होली तो घर पर मना लें।

इसपर जज ने कहा था कि जल्द ही फैसला होगा आप निश्चिंत रहें। लेकिन आपसे गलती यह हो गई है कि आप अच्छे-अच्छे अफसर अपने पास नहीं रखते थे।

यह भी पढ़ें:- केजरीवाल की रैली में AAP विधायक के बिगड़े सुर, बोले- अधिकारियों के साथ करो ऐसा…

वहीँ कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव सहित अन्य आरोपी सीबीआइ विशेष कोर्ट के न्यायाधीश प्रदीप कुमार के सामने अदालत में पेश हुए।

यह भी पढ़ें:- बिना सूचना के अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस, खंगाली सीसीटीवी फुटेज

ऐसे में सीबीआई की ओर से गवाही दर्ज होनी थी, लेकिन गवाह न पहुंचने के कारण गवाही नहीं हो सकी, जिसके चलते अदालत ने गवाहों पर सख्ती दिखाते हुए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV