केजरीवाल की रैली में AAP विधायक के बिगड़े सुर, बोले- अधिकारियों के साथ करो ऐसा…
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कभी एलजी तो कभी अपने ही मंत्री के बागी सुर आम आदमी पार्टी की राजनीतिक स्थिति को बयां करती रहती है। अब एक बार फिर से नया मामला इन दिनों बेहद चर्चाओं में बना हुआ है। वो है अधिकारियों और केजरीवाल सरकार के बीच जंग का।
इस विवाद की जांच अभी चल ही रही थी कि इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक ने एक विवादित बयान दे दिया है। उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान ने अरविंद केजरीवाल की रैली में कहा कि जो भी अधिकारी काम नहीं करते हैं, उनकी पिटाई ही होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तभी से बीजेपी और एलजी की तरफ से अड़ंगा लगाया जा रहा है। ऐसे में जो भी अधिकारी जनता के काम में रोक लगाते हैं वो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि मैंने कब कहा है कि सीएम आवास पर मारपीट हुई है। मैंने बस इतना कहा है कि जनता के हित के लिए जो भी फैसलों की फाइल को रोकता है उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए।
‘सिर्फ एक शिकायत और सीएम के घर में घुस गई पुलिस’
विधायक नरेश बालियान ने कहा कि मुख्य सचिव ने सिर्फ एक शिकायत की और पुलिस मुख्यमंत्री के घर में घुस गई। उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री पर सचिवालय में हमला हुआ जिसके वीडियो सबूत हैं उस मामले में अभी तक पुलिस कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है।
‘हमें सिर्फ काम करना आता है राजनीति करनी नहीं’
इसी रैली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी फाइलों को रोक दिया जाता है और बस घुमाया जाता है। अगर अफसरों को कुछ कह दो तो इन्हें बुरा लगता है। उन्होंने कहा कि अंदर बैठकर मैं लोगों के लिए रोज लड़ता हूं, मैं केंद्र, पुलिस, एलजी, बीजेपी और कांग्रेस से लड़ाई करता हूं।
यह भी पढ़ें:- बिना सूचना के अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस, खंगाली सीसीटीवी फुटेज
केजरीवाल बोले कि मैं लड़ता बहुत हूं लेकिन जनता के लिए लड़ता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ जनता के लिए काम किया है। मैंने अपने मंत्रियों को कहा है कि चाहे दो सड़कें कम बनाओ लेकिन शिक्षा पर काम जरूर करो।
यह भी पढ़ें:- छठे दिन खत्म हुआ जस्टिन ट्रूडो का इंतजार, मोदी ने कुछ यूं किया Welcome
उन्होंने कहा कि हमें और हमारी पार्टी को सिर्फ काम करना आता है राजनीति करनी नहीं आती हैं।
देखें वीडियो:-