बिना सूचना के अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस, खंगाली सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली। चीफ सेक्रेटरी से मारपीठ के बाद केजरीवाल सरकार पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। इस थप्पड़बाजी में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर सकती है। दिल्ली पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज को चेक करेगी।

केजरीवाल

बता दें कि एडिशनस डीसीपी हरिंदर सिंह की अगुवाई में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री के घर पहुंची। पुलिस के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी वहां पहुंची है। वहीं मुक्यमंत्री कार्यालय ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस बिना किसी सूचना के सीएम के घर पहुंची है।

यह भी पढ़ें-छठे दिन खत्म हुआ जस्टिन ट्रूडो का इंतजार, मोदी ने कुछ यूं किया Welcome

इस मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, कोर्ट आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान की जमानत पर आज सुनवाई कर सकती है। आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली पुलिस के दबाव में वीके जैन पर बयान बदलने का आरोप है।

यह भी पढ़ें-कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मुलाकात

बता दें कि सोमवार देर रात मुख्यमंत्री आवास पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई हुई थी। खबरों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने केजरीवाल के इशारे पर चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से बदतमीजी और धक्का मुक्की की । हालांकि सीएम केजरीवाल के ऑफिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया है। चीफ सेक्रेटरी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर फिजिकली असॉल्ट का आरोप लगाया था।

LIVE TV