
*काव्यता तिवारी
लालू प्रसाद यादव की अचानक तबियत ख़राब होने के कारण आज वो दिल्ली इलाज के लिए आ सकते हैं। बता दें कि उनकी बीते शुक्रवार की रात को अचानक तबियत ख़राब हो गयी थी। जिसके बाद डॉ उमेश प्रसाद की टीम ने तुरंत ब्लड प्रेशर , ब्लड शुगर लेवल की जांच की। दवाई देने के बाद वह आधा घंटा स्टेबल रहे। बिहार से लौटने के बाद वह पत्नी राबड़ी देवी , तेजस्वी यादव और तेज़ प्रताप सिंह यादव पेंडिंग वार्ड पहुंचे। तेजस्वी यादव ने कहा की हालत ज्यादा ख़राब होने के कारण उनकी हालत सीरियस है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद पता चला की उनको दिल्ली के एम्स में बेझा जा सकता है |

करीब 6 घंटे के बाद पूरा परिवार बहार साथ निकला। तेजस्वी यादव ने बताया की उनके लंग्स में पानी भर गया है , बताया जा रहा है की उनको टाइफाइड है। ऐसे में उनको कोरोना की भाई हालत लग रही है रिपोर्ट भी उनकीं साडी नेगेटिव आयी है। तेजस्वी ने कहा की जबतक पिता की रिपोर्ट नही आ जाती तब तक वो रांची में ही रहेंगी। तेजस्वी ने बताया की लालू प्रसाद यादव ली तबियत पहले से ही बहुत ख़राब है , उनकी किडनी मात्र 25% काम कर रही है , उनकी हालत इतनी ख़राब होने के कारण उनकी बेटी ने बाहर इलाज करने का निर्णय लिया।

रात 12.45 बजे जब वोपेंडिंग वार्ड से मिलकर बहार आयी तो तेजस्वी यादव बोले की उनकी हालत पहले से ही बहुत ख़राब थी , तभी तेजस्वी यादव ने उन्हें बाहर ले जाने का निर्णय लिया है , उन्होंने बताया की उनके मुँह में बहुत ज्यादा ही सूजन आयी है। तेजस्वी यादव ने मीडिया में बताया की पिता ( लालू प्रसाद यादव ) के मुँह में काफी सूजन है, जब वो बिहार के चुनाव में गये थे तब और आज की तबियत में बहुत ज्यादा फर्क है , साथ ही बताया कि वह पहले से ज्यादा कमजोर हो गए हैं।
खबरों के अनुसार पता चला है की उनकी पत्नी राबड़ी देवी उनसे मिलने हॉस्पिटल गयी थी , जब वह उनसे मिली तो उनके आंख मई आंसू थे। सरे परिवार वालो ने साथ बैथ कर खाना खाया था , उसी कारण लालू प्रसाद यादव की हालत ख़राब हो चुकी थी। सूत्रों के अनुसार सुने में आया की उनकी हालत खराब देख केर तेजस्वी यादव बाहर टहलकर फ़ोन पर बात कर रहे थे ।