बाहुबली स्टाइल में सरेंडर करने SSP कार्यालय पहुंचे सेंगर, ड्रामे के बाद लौटे वापस

लखनऊ। उन्नाव की एक युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में आरोपी BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बुधवार देर रात सरेंडर करने के लिए एसएसपी आवास पहुंचे। लेकिन ख़ास बात ये है कि वो बिना ही सरेंडर किए ही वापस लौट गए।

कुलदीप सिंह सेंगर

पिछले कुछ दिनों से यूपी का उन्नाव और भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर राष्ट्रीय समाचार के केंद्र में है। विधायक पर लगे आरोपों की चर्चा हर गली में सुनाई दे रही है। ऐसे में जब उनके उपर कानूनी दबाव बढ़ा तो विधायक जी अपने साथियों के संग बाहुबली स्टाईल में एसएसपी कार्यालय पहुंचे, लेकिन उन्होंन सरेंडर नहीं किया।

यह भी पढ़ें : भारत की ताकत में इजाफा, इसरो ने लांच किया नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1I

वहीं जब बाहर मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सीरे से खारिज कर दिया। विधायक कुलदीप ने कहा कि सबसे पहले तो मैं आप लोगों को बता दूं कि मैं यहां सरेंडर करने आया था, लेकिन एसएसपी महोदय से हमारी मुलाकात नहीं हो पाई जिसके वजह से अब मैं वापस जा रहा हूं।

संवादाताओं से बात करते हुए कुलदीप ने कहा कि ‘मैं रेप का आरोपी नहीं हूं और मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है, लेकिन मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। जो लोग मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं उनका इतिहास नहीं देखा गया। मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं। हमारी पार्टी और शासन का जो निर्देश होगा मैं उसके आधार पर काम करूंगा।

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में अराजक तत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, इलाके में तनाव

बता दें कि आरोपी विधायक एसआईटी रिपोर्ट और चौतरफा बढ़ते दबाव के बाद एसएसपी लखनऊ के पास खुद आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचे थे।

LIVE TV