नर्म हुआ पाकिस्तान, 25 दिसंबर को मां और पत्नी से मिलेंगे कुलभूषण

कुलभूषण जाधवइस्लामाबाद| पाकिस्तान की जेल में जासूसी के कथित आरोप में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव 25 दिसंबर को मां और पत्नी से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी को उनसे जेल में मिलने की अनुमति दे दी है।

कुलभूषण जाधव को राहत

पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान भारतीय उच्चायोग का एक कर्मचारी भी मौजूद रहेगा। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को पाकिस्तान में जासूसी और आंतकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के तहत मौत की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें : पढ़िए… युद्ध और येरूशलम का दिलचस्प नाता, धर्म के नाम पर ‘लाल’ रहा है इतिहास

इससे पहले, कुलभूषण जाधव मामले में हेग स्थ‍ित अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) ने अपना फैसला सुनया था। विएना संधि का उल्लंघन करके जाधव को फांसी की सजा सुनाने वाले पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय अदालत में मुंह की खानी पड़ी थी।

अपने फैसले में जस्टिस रोनी अब्राहम ने कहा था कि वियना संधि के तहत भारत ने यह अपील की है। दोनों देश ये स्वीकार करते है कि जाधव भारतीय है। दोनों देश इस संधि के लिए प्रतिबद्ध हैं और कोर्ट को कुछ मामलों में दखल देने की इजाजत नहीं है।

यह भी पढ़ें : उत्तर कोरिया की राह पर पाकिस्तान, अमेरिका के खिलाफ किया बड़ा ऐलान

जज ने कहा था कि कुलभूषण को गिरफ्तार करना विवादित मामला है और वियना संधि के तहत काउंसलर एक्सेस मिलना चाहिए। पाकिस्तान का कुलभूषण को जासूस बताने का दावा साबित नहीं होता है। भारत की अपील को जायज ठहराते हुए कोर्ट ने पाकिस्तान की आपत्ति खारिज कर दी थी।

कोर्ट ने कहा था कि पाक का जाधव को जासूस बताना अभी जल्बाजी होगी। इसे तय करने के लिए कुछ और जरूरी कदम उठाने होंगे। लिहाजा, कोर्ट अंतिम फैसला आने तक जाधव की फांसी पर रोक लगाता है।

LIVE TV