पप्पा ने दिया फैंस को बर्थडे रिटर्न गिफ्ट, ‘क्रिश 4’ की रिलीज डेट रिवील
मुंबई। ऋतिक रोशन के 44 वें जन्मदिन पर उन्हें हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है। 18 साल के बॉलीवुड करियर में वैसे तो ऋतिक ने कई किरदार निभाए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा नेम और फेम क्रिश सीरीज से मिला है।
आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके पापा राकेश रोशन ने फैंस को बर्थडे रिटर्न गिफ्ट दे दिया है। राकेश ने ट्वीट कर क्रिश की नई सीरीज (क्रिश 4) का ऐलान कर दिया है। हालांकि फैंस इस गिफ्ट का मजा 2 साल बाद 2020 के क्रिसमस में ही ले पाएंगे।
जब-जब ऋतिक के करियर में पापा ने की मदद
ऋतिक के करियर नैया को कई बार इनके पप्पा राकेश रोशन किनारे तक पहुंचाया है। राकेश की बदौलत ही ऋतिक उस मुकाम पर पहुंचे जहां बतौर अभिनेता राकेश नहीं पहुंच पाए। बेटे की पहली फिल्म का निर्माण, निर्देशन और लेखन खुद पापा राकेश ने किया था। यह फिल्म पर्दे पर ब्लॉबस्टर साबित हुई।
‘यादें’, ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी फिल्मों के फलॉप होने के बाद राकेश को फिर से बेटे के करियर की चिंता सताने लगी।
बेटे के करियर को सवारने के लिए उन्होनें फिल्म ‘कोई मिल गया’ का निर्माण और निर्देशन किया। इस फिल्म ने ऋतिक के डूबते करियर को फिर से परवान चढ़ा दिया। यह फिल्म पर्दे पर सुपर हिट साबित हुई।
‘लक्ष्य’ जैसी बिलो ऐवरेज फिल्म देने के बाद अभिनेता की अपने पिता के साथ एक और फिल्म ने पर्दे पर धमाल मचा दिया। यह फिल्म थी ‘क्रिश,’ जिसे ‘कोई मिल गया’ के सीक्वेल के रूप में पेश किया गया। इस फिल्म ने उन्हें बच्चों के सुपरहीरो का दर्जा दिला दिया। क्रिश पर्दे पर ब्लॉक्बस्टर साबित हुई।
फिर तो अभिनेता के सितारे चमकने लगे और बैक टू बैक फिल्में कमाल करने लगीं। ‘धूम 2’ और ‘जोधा- अकबर’ ने पर्दे पर कमाल ही कर दिया।
लेकिन सिलसिला यूं ही बरकरार नहीं रह पाया। ‘काइट्स’ और ‘गुजारिश’ को पर्दे पर मुंह की खानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial : नेपोटिज्म नहीं खुद से लड़कर ऋतिक ने पाया ये मुकाम
लेकिन इस बार पापा नहीं दोस्त फरहान की फिल्म ने अभिनेता को फिर से उठने में मदद की जो कि ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ थी। यह फिल्म ने युवाओ के दिलों को छूते हुए सुपर हिट साबित हुई।
इसके बाद पापा राकेश ने बेटे के करियर को और उचाईओं तक पहुंचाने के लिए, राकेश ने क्रिश की सीक्वेल ‘क्रिश 3’ निर्माण, निर्देशन और कहानी लेखन किया। यह फिल्म अभिनेता के करियर की ऑल टाइम ब्लॉक्बस्टर मानी जाती है। इसने पर्दे पर कई रिकॉर्ड तोड़े। यह फिल्म अभिनेता के करियर में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है।
उनकी पिछली रिलीज ‘काबिल’ दर्शकों को बेहद पसंद आई है। इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया था। इसका निर्माण पापा राकेश ने किया था।
अब 2020 के क्रिसमस पर फिर सुपरहीरो बनकर क्रिश के अवतार में ऋतिक अपना जादू चलाएंगे।
Today is perhaps the best day to make the release day of Krrish 4 official. Christmas 2020 it is. A gift for all of you on Hrithiks birthday. Happy birthday @iHrithik
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) January 10, 2018