#BirthdaySpecial : नेपोटिज्म नहीं खुद से लड़कर ऋतिक ने पाया ये मुकाम
मुंबई। बॉलीवुड में फोड़ू डांसर, शानदार एक्टर और गुडलुकिंग हैंडसम पर्सनैलिटी वाला शख्स अगर कोई है तो बस एक, वह हैं ऋतिक रोशन। 10 जनवरी 1974 को जन्में ऋतिक का आज जन्मदिन है। उनके 18 साल के फिल्मी करियर से तो हर कोई रूबरू है लेकिन उनसे जुड़े कुछ ऐसे किस्से हैं जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं।
आज ऋतिक के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प और चौंका देने वाले किस्से बताएंगे।
ऋतिक को 2000 में पर्दे पर ‘कहो न प्यार है’ में देखने के बाद ज्यादातर लोगें को लगा कि ये उनकी डेब्यू है। लेकिन सच तो यह है कि असल में वह ऋतिक की पहली फिल्म नहीं थी। उन्होंने तो महज 6 साल की उम्र से ही कैमरे के सामने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था।
इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋतिक एक चाइल्ड एक्टर भी रह चुके हैं। बचपन में वह कई दिग्गज स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं एक फिल्म में तो उनका रोल काफी महत्वपूर्ण भी रहा है।
ऋतिक 1980 की फिल्म ‘आशा’, 1980 की ‘आपके दीवाने’ और 1986 की ‘भगवान दादा’ में बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुके हैं। इन फिल्मों में भी ऋतिक के डांस की झलकियां भी देखने को मिली थीं।
एक्टर और डायरेक्ट राकेश रोशन के बेटे होने के नाते भी ऋतिक के लिए इस मुकाम तक पहुंचना कभी भी आसान नहीं रहा। भले ही नेपोटिज्म के मुद्दे में उनका नाम घसीटा जाता है। लेकिन फेम और नेम पाने की लड़ाई में ऋतिक को खुद से ही काफी जद्दोजहद करनी पड़ी है।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद अनुष्का बनी परी, शेयर किया वीडियो
आज जो ऋतिक एक बार में धड़ल्ले से लंबे से लंबा डायलॉग बोल लेते हैं। वहीं ऋतिक बचपन में हकलाते थे। उनके जीवन में क समय ऐसा था जब वह एक शब्द तक ढ़ंग से नहीं बोल पाते थे। इससे निजात पाने के लिए उन्होंने स्पीच थेरेपी का सहारा लिया। आज भी वह स्पीच थेरेपी करते है क्योंकि उन्हें डर सताता है कि वह पहले जैसे न हो जाएं।
उनकी मुसीबतें यहीं नहीं खत्म हुईं। इस परेशानी से निजात पाने के बाद वह सिलिकोसिस की बीमारी से पीड़ित हो गए थे। उस दौरान डॉक्टर ने उन्हें डांस और स्टंट करने से सख्त मना कर दिया था।
हालांकि इलाज के बाद वह पूरी तरह फिट हो गए और आज इंडस्ट्री में उन्हें न केवल अच्छा एक्टर समझा जाता है बल्कि वह एक जबरदस्त डांसर भी हैं।
पिछले साल उनकी अपकमिंग फिल्म काबिल रिलीज हुई थी। फिल्म ने क्रिटिक्स और दर्शकों को बहुत इम्प्रेस किया था।