‘मोदीमय’ हुआ मेघालय, कोनराड संगमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
नई दिल्ली: मेघालय के मुख्यमंत्री पद पर मंगलवार को कोनराड संगमा ने शपथ ले ली है. एनपीपी की अगुवाई में बन रही सरकार में बीजेपी भी हिस्सेदार की भूमिका में है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
कोनराड संगमा समेत 7 मंत्री जिनमें NPP के दोनकुपर रॉय, यूडीपी के दो मंत्री, बीजेपी की तरफ से ए.एल. हेक ने शपथ ली है.
NPP's Conrad Sangma takes oath as Meghalaya CM in Shillong. pic.twitter.com/bDZB4KnLM7
— ANI (@ANI) March 6, 2018
यहां नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के 19 विधायक हैं, बीजेपी (2 विधायक), यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (6 विधायक), एचएसपीडीपी (2 विधायक), पीडीएफ (4 विधायक) और 1 निर्दलीय विधायक के साथ आने से सरकार बनी है.
Council of Ministers being sworn-in at oath ceremony in Meghalaya's Shillong pic.twitter.com/SUWZEQ34cZ
— ANI (@ANI) March 6, 2018
यह भी पढ़ें : त्रिपुरा में प्रचंड जीत के बाद भी ‘हारी’ बीजेपी, नही बनेगी सरकार!
3 मार्च को आए नतीजों में 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के खाते में 21 , एनपीपी के खाते में 19 और बीजेपी के खाते में दो सीटें आई थीं. इसके साथ ही यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के छह विधायक और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दो विधायक चुने गए थे.
इसके साथ ही एनसीपी और हनीट्रैप नेशनल अवेकिंग मूवमेंट के खाते में एक-एक सीट आई है. इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायक भी चुनाव जीते हैं.
यह भी पढ़ें : PNB और आंध्र मुद्दे पर संसद में विपक्ष का हंगामा, दोनों सदनों की कारवाई स्थगित
मेघालय में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 21 सीटें मिली हैं, लेकिन वह 60 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए जरूरी आंकड़े जुटाने से 10 सीट पीछे रह गई.