PNB और आंध्र मुद्दे पर संसद में विपक्ष का हंगामा, दोनों सदनों की कारवाई स्थगित

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के तहत सोमवार को पीएनबी घोटाले और आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

संसद के बजट सत्र

आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और मेहूल चोकसी द्वारा किए गए 12,600 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के विरोध में लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस और वाममोर्चे के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा न रुकता देख लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें : समारोह में बैठे थे केंद्रीय मंत्री से लेकर अधिकारी, सामने हो गई दोबारा ‘सरकारी शादी’!

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों ने भी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई।

जहां भाजपा, विपक्षियों को लगातार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आड़े हाथों लेती थी वहीँ आज विपक्ष ने संसद में पीएनबी घोटाले को लेकर जमकर हंगामा किया। हालांकि, पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में भाजपा और उसके सहयोगियों की जीत से सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों की धार थोड़ी कमजोर पड़ी रही, लेकिन फिर भी विपक्ष ने अपना आक्रामक तेवर बरकरार रखा।

बता दें कि इससे पहले सत्र की शुरुआत में लोकसभा के भीतर पूर्व सांसदों के निधन पर उन्हें सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं राज्य सभा में सिक्किम से एसडीएफ के सांसद हिशे लाचुंगपा ने पद की शपथ ली। राज्य सभा में दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें : रेलवे में आपकी हर प्रॉब्लम को सॉल्व करेंगे ‘सर्विस कैप्टन’, भीड़ में ऐसे करें पहचान!

जिम्नास्टिक विश्व कप में मेडल जीतने वाली अरुणा रेड्डी को राज्यसभा में सभी सांसदों ने बधाई दी। एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को भी राज्यसभा में बधाई दी गई। सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि इन खेलों में ज्यादातर महिलाओं ने पदक जीता है और यह सबसे खास बात है।

LIVE TV