जाह्नवी नहीं इस बार खुशी की तस्‍वीरें मचा रहीं बवाल

बिकिनी में खुशी कपूरमुंबई। श्रीदेवी की छोटी बेटी जाह्नवी कपूर अक्‍सर अपनी तस्‍वीरों और कपड़ों की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। लेकिन इस बार जाह्नवी नहीं खुशी खबरों में छा गई हैं। हॉट ब्‍लैक बिकिनी में खुशी कपूर की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गई हैं। इन तस्‍वीरों की वजह से खुशी सुर्खियों में हैं।

खुशी की ये तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर उनके एक फैन क्‍लब से शेयर की गई हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्‍टार किड के साथ ऐसा हुआ है। इससे पहले सुहाना की भी बिकिनी पिक्‍चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:  वाणी कपूर के लिए लड़ेंगे दो हीरो, ऋतिक और टाइगर आमने सामने

खुशी की बड़ी बहन और श्री देवी की बड़ी बेटी जाह्नवी की भी तस्‍वीरें अक्‍सर वायरल हो चुकी हैं। कई बार जाह्नवी अपने कपड़ों की वजह से खबरों में आ चुकी हैं। पिछले महीने अंबानी के घर हुई पार्टी में जाह्नवी की ड्रेस पर लोगों की निगाहें टिक गई थीं। सिर्फ वहां ही नहीं जाह्नवी अपनी मम्‍मी के साथ हों या अकेले उनपर से किसी की भी निगाहें हटने का नाम नहीं लेती हैं।

यह भी पढ़ें:  अनुपम के विरोध में लाल रंग से रंगी FTII की दीवारें

इससे पहले जून के महीने में जाह्नवी मुंबई के फेमस किचन गार्डन से बाहर निकलती दिखी थी। उस दौरान भी जाह्नवी की ड्रेस चर्चा का विषय बन गई थी। उस दौरान जाह्नवी ट्रांसपेरेंट टॉप और शॉर्ट्स पहनी हुई थीं।

स्‍टार किड की कोई भी तस्वीर वायरल होने में देर नहीं लगती है। तस्‍वीरों के अलावा ये स्‍टार किड  बॉलीवुड में डेब्‍यू के सवालों से घिरे रहते हैं।

 

 

Khushi Kapoor #khushikapoor #fbkhushikapoor

A post shared by ?ғᴜᴛᴜʀᴇ ʙoʟʟʏᴡᴏᴏᴅ (@future.bollywood) on Oct 8, 2017 at 2:23pm PDT

LIVE TV