खशोगी का बेटा परिवार सहित सऊदी अरब से अमेरिका पहुंचा

वाशिंगटन| सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद उनके बेटे परिवार सहित रियाद से अमेरिका पहुंच गए हैं। सूत्र ने गुरुवार को सीएनएन को यह जानकारी दी।
 सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी
इससे पहले अमेरिका और सऊदी अरब की दोहरी नागरिकता वाले सालाह बिन जमाल खशोगी कुछ महीने पहले सऊदी द्वारा पासपोर्ट पर प्रतिबंध लगाए जाने से रियाद नहीं छोड़ पाए थे।

विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सऊदी से मृतक पत्रकार के बेटे को रिहा करने का आग्रह किया था और उपप्रवक्ता रॉबर्ट पैलेडिनो ने कहा कि सालाह को देश छोड़ने की अनुमति मिलने से अमेरिका बहुत खुश है।

यह भी पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों व ट्रंप ने सीरिया पर चर्चा की

सालाह खशोगी समाचार पत्र ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के स्तंभकार जमाल खशोगी के सबसे बड़े बेटे हैं।

दो अक्टूबर को जमाल खशोगी की इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें: जमाल खशोगी के बेटे ने परिवार सहित सऊदी अरब छोड़ा

सालाह का रियाद से रवाना होना सार्वजनिक अभियोजन कार्यालय द्वारा तुर्की के एक रिपोर्ट को स्वीकार किए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ, जिसमें कहा गया है कि पत्रकार की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई और कहा कि अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा।

LIVE TV