केजीएमयू में स्वाइन फ्लू से हुई युवक की मौत, हरकत में आया अस्पताल प्रशासन, जारी की गाइड लाइन

रिपोर्ट- अवनीश कुमार

लखनऊ। केजीएमयू में 25 साल के युवक की स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी है। युवक कुछ ही दिन पहले दुबई से लौटा था और बीमार चल रहा था। स्वाइन फ्लू से युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गाइड लाइन जारी कर अलर्ट जारी किया है।

स्वाइन फ्लू

उत्तर प्रदेश में इस सीजन में हुई स्वाइन फ्लू से पहली मौत के बाद स्वास्थ विभाग ने सभी जिलों में एलर्ट जारी कर दिया है। 25 वर्षीय युवक बीते सोमवार के केजीएमयू में भर्ती हुआ था। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। युवक को स्वाइन फ्लू के साथ-साथ कार्डियक की भी शिकायत थी।

यह भी पढ़ें:- शर्मनाक… एक ऐसा अस्पताल जहां इलाज के नाम पर होती है बदसलूकी!

केजीएमयू के चिकित्सकों के मुताबिक, युवक की उम्र 25 साल थी। और ये दुबई में काम करता था। इसकी दुबई में ही लगभग 12 दिन से सांस और बुखार की शिकायत हुई थी, जिसके लिए वह लारी कार्डियोलॉजी में इलाज के लिए आया था।

यह भी पढ़ें:- योगी के मंत्री ने कही ऐसी बात कि पानी-पानी हो जायेंगे अखिलेश यादव!

इसके बाद मरीजों को मेडिसन विभाग रेफर किया गया। मरीज में स्वाइन फ्लू के लक्षण को देखते हुए उसकी जांच कराई गई थी, जिसमें उसे स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई और कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

देखें वीडियो:-

LIVE TV