केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने अमित शाह के बयान पर किया पलटवार, कह दी ये बड़ी बात
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को सबरीमाला मंदिर के मसले पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पलटवार किया। मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रमुख के बयान को सर्वोच्च न्यायालय और संविधान पर हमला बताया।
मुख्यमंत्री के बयान से कुछ ही घंटे पहले भाजपा प्रमुख ने शनिवार को सबरीमाला मंदिर की परंपरा का पालन नहीं होने पर पिनाराई विजयन की सरकार को गिराने की चेतावनी दी।
विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “उनका (अमित शाह) यह बयान कि सर्वोच्च न्यायालय को अमल होने वाला फैसला सुनाना चाहिए, उनके अधिकारों के लिए चुनौती है जिनकी गारंटी संविधान देता है।”
शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर जो बयान दिया है, उसे हिन्दुस्तान के हर एक व्यक्ति को जानना चाहिए
विजयन ने कहा, “इससे यह जाहिर होता कि शाह की सोच वैसी ही है जैसी संघ परिवार की है।”विजयन के गृह शहर कन्नूर में भाजपा के नए जिला कार्यालय का उद्घाटन करते समय शाह ने उनपर हमला बोला।
विजयन ने कहा, “महिलओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने के बयान से जाहिर होता है कि वे (भाजपा) पुरुष वर्चस्व के पक्षधर हैं। मेरा कहना है कि यह जनता द्वारा चुनी हुई सरकार है न कि भाजपा की मदद से चुनी गई। जो लोग लोकतंत्र के समर्थक हैं उनको इस बयान का विरोध करना चाहिए।”
तोमर ने कहा, ‘मंदसौर का आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित था’, जानें कैसे?
सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में पहाड़ी पर स्थित ब्रह्मचारी भगवान अय्यपा के मंदिर में रजोधर्म की उम्र (10-50 वर्ष) वाली महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध को हटा दिया। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद से विजयन सरकार मंदिर में प्रवेश की आकांक्षी महिलाओं को पूरी मदद कर रही है।
श्रद्धालुओं ने 16-22 अक्टूबर के दौरान सख्त विरोध करके करीब दर्जनभर महिलओं को मंदिर के गर्भ-गृह में जाने से रोक दिया, जबकि उनकी सुरक्षा के लिए वहां पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किया गया था।